जयपुर

अग्निशमन सेवा (fire service) एवं कनिष्ठ अभियंता (junior engineer)के पदों पर सीधी भर्ती के नियमों में संशोधन, फायरमैन (fireman) को देनी होगी शारीरिक दक्षता (physical efficiency) व प्रायोगिक परीक्षा

जयपुर। स्वायत्त शासन विभाग द्वारा राजस्थान नगरपालिका (अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा) नियम 1963 के अग्निशमन सेवा (fire service) एवं कनिष्ठ अभियन्ता (junior engineer) की सीधी भर्ती के नियमों में संशोधन किया जाकर अधिसूचना जारी की गई है। अब फायरमैन (fireman)और असिस्टेंट फायर ऑफिसर पद के लिए अब होने वाली लिखित परीक्षा 70 नंबर की होगी। साथ ही 60 नंबर की शारीरिक दक्षता और 90 नंबर प्रायोगिक परीक्षा होगी।

नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री शान्ति धारीवाल ने राजस्थान नगरपालिका (अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा) नियम 1963 के अग्निशमन सेवा एवं कनिष्ठ अभियन्ता की सीधी भतीज़् के नियमों में संशोधन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है।

जारी अधिसूचना के अनुसार राजस्थान नगरपालिका नियम 1963 के संशोधित नियम-21 में उपनियम (2) जोड़कर अग्निशमन सेवा के पदों को सीधी भर्ती द्वारा भरे जाने हेतु शारीरिक परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षा एवं लिखित परीक्षा संबंधी प्रावधान विभागीय अधिसूचना 14 सितम्बर, 2021 द्वारा संशोधित कर लिखित परीक्षा के 70 अंक एवं शारीरिक परीक्षा के 60 अंक तथा प्रायोगिक परीक्षा के 90 अंक निर्धारित करते हुए कुल 220 अंकों में से अंतिम वरियता सूची का निर्धारण किया जायेगा।

लिखित परीक्षा में जिन परीक्षार्थियों के 33 प्रतिशत से कम अंक एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के परीक्षार्थियों के 28 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त होंगे, उन्हें शारीरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि राजस्थान सब ऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सलेक्शन बोर्ड ने फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर के कुल 629 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें 600 पदों पर फायरमैन लिए जाएंगे। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू हो चुकी है और 16 सितंबर आवेदन की आखिरी डेट है।

इसी प्रकार राजस्थान नगरपालिका (अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा) नियम 1963 के तहत विभागीय अधिसूचना 14 सितम्बर, 2021 जारी कर कनिष्ठ अभियंता की सीधी भर्ती के नियमों में भी संशोधन किया गया है। संशोधन के अनुसार स्वायत्त शासन विभाग में कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल/विद्युत/मैकेनिकल) की कुल रिक्तियों के विरुद्ध 100 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी, जिसमें से 80 प्रतिशत पद डिग्रीधारी अभियंताओं से एवं शेष 20 प्रतिशत पद डिप्लोमाधारी अभियंताओं से भरे जाएंगें।

Related posts

राजस्थानः कहीं हीटवेव तो कहीं पर मेघगर्जन के साथ बरसात..!

Clearnews

नये साल (new year) में यह करें नया काम (new work), होगी सभी इच्छाएं (wishes) पूरी (fulfilled)

admin

जयपुर में गैंगवार (gang war), हिस्ट्रीशीटर (history sheeter) को 2 गोली (gun shot) मारी, नहीं मरा तो पत्थर से सिर कुचला

admin