जयपुर

राजस्थान में एमनेस्टी स्कीम 2021 (amnesty scheme 2021) जारी, 565 औद्योगिक इकाईयों (industrial units) को मिलेगी राहत

आधा मूल अनुदान जमा कराने पर बकाया अनुदान और पूरा ब्याज होगा माफ

जयपुर। राजस्थान में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने हेतु एमनेस्टी स्कीम 2021 (amnesty scheme 2021) लागू की जा रही है। इसमें पूर्व में संचालित राज्य पूंजी विनियोजन अनुदान योजना, 1990 के तहत ऐसी औद्योगिक इकाइयां (industrial units) जो योजना के प्रावधानों एवं शर्तों का पालन करने में असफल रही है, उन्हें सरकार द्वारा उद्योग विभाग के माध्यम से राहत प्रदान की जाएगी।

योजना के तहत वित्तीय संकट, प्राकृतिक आपदा, टेक्नोलॉजी परिवर्तन और अपरिहार्य कारणों से असफल रही इकाइयों को संबल प्रदान करने के लिए अब वसूलनीय मूल अनुदान राशि के पेटे 50 प्रतिशत राशि जमा कराने पर बकाया मूल अनुदान एवं समस्त ब्याज माफ कर दिया जाएगा।

स्कीम की खास बात यह कि किसी इकाई ने मूल अनुदान में से जो राशि पूर्व में जमा करा दी है, उसे शामिल करते हुए आधा मूल अनुदान जमा कराने पर भी इस स्कीम का लाभ मिलेगा। साथ ही पूर्व में आधा या उससे अधिक मूल अनुदान जमा करा चुकी इकाइयों का पूरा ब्याज माफ किया जाएगा। इससे वित्तीय कारणों से रुग्ण हो चुकी इकाइयों को राहत मिलेगी। यह एमनेस्टी स्कीम 31 मार्च 2022 तक प्रभावी रहेगी।

उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त अर्चना सिंह ने कहा कि इस योजना से करीब 565 इकाइयों को लाभ मिलेगा। विगत कई वर्षों से इन इकाइयों के विरुद्ध विभिन्न न्यायलयों में लंबित प्रकरणों से उनको न केवल राहत मिलेगी बल्कि बंद इकाइयों के पुनर्जीवन का नया रास्ता खुलेगा जिससे राज्य में औद्योगिक गतिविधियों को बल मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि राज्य पूंजी विनियोजन अनुदान योजना में राज्य सरकार ने 13, 413 इकाइयों को उनके द्वारा किए गए स्थाई पूंजी निवेश पर करीब 308 करोड़ रुपए का अनुदान दिया था। इस योजना में यह शर्त थी कि लाभान्वित इकाई न्यूनतम 5 वर्ष तक उत्पादनरत रहेगी। हालांकि इसमें से मात्रा 4 प्रतिशत इकाइयां इस शर्त को पूरा नहीं कर सकीं।

इस कारण उनसे नियमानुसार लगभग 25 करोड़ रुपए मूल अनुदान और अब तक करीब 75 करोड़ रुपए ब्याज राशि वसूल की जानी थी। लेकिन यह इकाइयां वसूलनीय मूल अनुदान राशि का 50 प्रतिशत जमा कराकर इस स्कीम का लाभ ले सकेंगी।

यह होगी प्रक्रिया

स्कीम को बेहद सरल, सुगम एवं पारदर्शी बनाया गया है। पात्र इकाइयां बकाया मूल अनुदान की राशि जमा कराकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ अनुदान वितरण एजेंसियों यथा जिला उद्योग केंद्र, राजस्थान वित्त निगम एवं रीको को जमा कराना होगा, पात्रता जांच के बाद सभी एजेंसियां अपनी अनुशंषा के साथ आवेदन पत्रों को आयुक्त, उद्योग एवं वाणिज्य को प्रेषित करेंगे।

वितरण एजेंसियों से प्राप्त प्रस्ताव एवं पात्रता की जांच उपरांत आयुक्त द्वारा संबंधित इकाई से वसूलनीय शेष मूल अनुदान एवं संपूर्ण ब्याज राशि को माफ करने का आदेश जारी किया जाएगा।

Related posts

Rajasthan: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बढ़ने लगी परेशानियां, उनके ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने फोन टैपिंग मामले में सौंपे सबूत

Clearnews

स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हुआ तो निगम आयुक्त को याद आई सफाई, कामचोर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस की झड़ी लगाई

admin

लॉकडाउन में हाथी गाँव में चार हाथियों की मौत

admin