क्राइम न्यूज़दिल्ली

भगोड़ा अमृतपाल सिंह आखिरकार पंचाब के मोगा में गिफ्तार, उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल ले जाया जा रहा है

खालिस्तान समर्थक और देशद्रोह का आरोपी पंजाब का कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह आखिरकार आज सुबह पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पंजाब पुलिस के मुताबिक, 36 दिनों की फरारी के बाद अमृतपाल को पंजाब के मोगा में एक गांव रोडे से गिरफ्तार किया गया। स्‍थानीय मीडिया का कहना है कि अमृतपाल ने गुरुद्वारे में जाकर आत्मसमर्पण किया है। जानकारी मिल रही है कि अमृतपाल को असम की डिब्रूगढ़ जेल ले जाया जा रहा है। उसके खिलाफ एनएसए के तहत भी केस दर्ज था और गैर जमानती वॉरंट जारी था। अमृतपाल सिंह जिसे कुछ महीने पहले बहुत कम लोग जानते थे, अचानक वह सुर्खियों में आया और फिर देश के सबसे बड़े वॉन्टेड अपराधियों में से एक बन गया था।

इस बीच विभिन्न सूत्रों का कहना है कि अमृतपाल शनिवार, 22 अप्रेल को ही मोगा पहुंच गया था और इसने यहां एक गुरुद्वारे में उसने संगत भी की थी। वहां से आ रही तस्‍वीरें इस बात की गवाही भी दे रही हैं। कहा जा रहा है कि अमृतपाल ने यहां पर लोगों को संबोधित क‍िया। रविवार, 23 अप्रेल को सुबह अमृतपाल सिंह ने आत्मसमर्पण कर दिया। उल्लेखनीय है कि अमृतपाल तब लोगों की नजरों में आया जब उसने सरकार को चुनौती देना शुरू कर दिया था और धर्म की आड़ में उसने खालिस्‍तान की मांग उठानी शुरू कर दी। इसके बाद उसने समर्थकों के साथ अजनाला थाने में जमकर उत्पात मचाया जिसमें कई पुलिसवालों को चोटें भी आईं। इसके बाद से ही वह फरार चल रहा था। लेकिन, जब उस पर शिकंजा कसने लगा तो वह धर्म की दुहाई देने लगा।
बार-बार रूप बदलता रहा अमृतपाल
अमृतपाल एक साधारण नौजवान की भांति रहा करता था लेकिन अचानक उसने स‍िख संतों के जैसा रूप ले लिया। इस बीच में उसने जनरैल सिंह भिंडरावाले जैसा वेश बना लिया। जब वो पुलिस से छिपता फिर रहा था तो वह जीन्स-शर्ट और जैकेट पहनने लगा। रविवार को सुबह जब उसने आत्मसमर्पण किया, तब फिर सिख वेशभूषा में नजर आया। अमृतपाल सिंह बार-बार वेश बदलकर वह छिपता रहा और उसने कदम-कदम पर धर्म को ढाल की तरह इस्तेमाल किया। उल्लेखनीय है कि दुबई से लौटा अमृतपाल सिंह अभिनेता और कार्यकर्ता दीप सिद्धू द्वारा स्थापित संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख है। सिद्धू की पिछले साल फरवरी में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी।

Related posts

इंडिया एआई मिशन को केन्द्रीय कैबिनेट ने दी 10372 करोड़ की मंजूरी

Clearnews

केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना को लेकर किया बड़ा ऐलान, अब हुए ये बदलाव

Clearnews

किसान महापंचायत के बैनर तले 6 अप्रैल से नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर सरसों सत्याग्रह

Clearnews