क्राइम न्यूज़मुम्बई

मुंबई में मीरा रोड पर सनातन यात्रा पर हमला, फाड़े धर्म ध्वज और जमकर तोड़फोड़

मुंबई के पनवेल और मीरा रोड में श्रीराम की शोभायात्रा निकाल रहे हिंदुओं पर हमला किया गया। आरोप है कि झुंड में आए लोगों ने सनातन यात्रा में शामिल कारों पर हमला किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया। मौके पर गश्त जारी है। लोगों के लिए अपील जारी की गई है।
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश-विदेश भर में धूम है। जगह-जगह सनातन धर्म यात्रा निकाली गई। वहीं मुंबई के भयंदर में निकाली जा रही सनातक धर्म यात्रा के दौरान बवाल हो गया। कारों में राम और हनुमान के झंडे लगाकर निकल रहे लोग जय श्री राम के नारे लगा रहे थे।
आरोप है कि कुछ अराजक तत्व इस यात्रा के बीच लाठी-डंडे लेकर आ गए और उन्होंने कारों पर हमला कर दिया। आरोप है कि धर्म ध्वज फाड़ दिए। गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इसे लेकर दो साम्प्रदायिक गुट आमने-सामने हो गए। तनाव बढ़ते देखकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। वहीं, लोगों ने मीरा रोड पर हुई इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर हमलावरों को निशाना बनाया शुरू कर दिया है। उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
कई वीडियो वायरल हो रहे है, जिसमें दिख रहा है कि उग्र भीड़ ने यात्रा में शामिल महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। उनके साथ भी मारपीट की, सिर फोड़ दिए और अपशब्द कहे। सनातन यात्रा निकाल रहे लोगों का कहना है कि वे शांति पूर्वक धर्म ध्वजा लेकर निकल रहे थे। मीरा-भाईंदर में गुजरते समय अचानक कुछ समुदाय विशेष के लोग यात्रा में चल रही कारों के सामने खड़े हो गए। उन्होंने कारों पर हमला कर दिया।
गाड़ियों में भरकर पहुंची पुलिस
गाड़ियों पर धर्म ध्वजा छीन कर फाड़ दिए। घटना 21 जनवरी की रात 12 बजे के बाद हुई। माहौल को बिगड़ते देख मुंबई पुलिस के जवान गाड़ियों में भरकर मौके पर पहुंचे। इस घटना के बाद कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। कल रात करीब 11 बजे, हिंदू समुदाय के कुछ लोग मुंबई से सटे मीरा रोड के नया नगर इलाके में 3-4 वाहनों में नारे लगा रहे थे। इसके बाद कुछ दूसरे समुदाय के कुछ लोगों के साथ बहस शुरू हो गई। बिगड़ती स्थिति को देखकर पुलिस की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। स्थिति को नियंत्रण में लाया गया है और क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया है। नया नगर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उन्हें गिरफ्तार किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मुस्लिम बाहुल्य इलाके में हुई घटना
पुलिस ने कहा कि मीरा रोड की पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। वहीं पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस ने कहा कि जिस इलाके में घटना हुई वह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। इलाके से सटे हुए इलाके में बड़ी संख्या में गुजराती, मारवाड़ी और जैन समाज के लोग रहते हैं। इन समाज के लोग ही सनातन यात्रा निकाल रहे थे।

Related posts

आतंकी पन्नू के खिलाफ एनआईए का एक्शन, चंडीगढ़ व अमृतसर घर पर की छापेमारी, संपत्ति जब्त कर लगाए नोटिस

Clearnews

जेसीटीएसएल का एमडी 4 लाख रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

admin

38.31 लाख रुपये से भरी एटीएम मशीन तोड़ कर ले जाने का मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार

Clearnews