अयोध्याधर्म

मुकेश अंबानी का पूरा परिवार पहुंचा अयोध्या, दिल खोलकर किया दान…

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश के तमाम उद्योगपति पहुंचे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे। एयरपोर्ट से पूरा परिवार भारी सुरक्षा के बीच राम मंदिर पहुंचा।
दरअसल देश के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी परिवार समेत अयोध्या पहुंचे। उनकी पत्नी नीता अंबानी, बेटी ईशा अंबानी, दामाद आनंद पीरामल, बेटे आकाश अंबानी-अनंत अंबानी और बहू श्लोका मौजूद रहीं। पूरे परिवार ने भगवान राम के दर्शन किए, इस मौके पर पूरा परिवार बेहद उत्साहित और खुश नजर आया। मुकेश अंबानी परिवार की ओर से राम मंदिर ट्रस्ट को 2.51 करोड़ रुपये दान में दिए गए। इस मौके पर मुकेश अंबानी ने कहा कि भगवान श्री राम आ रहे हैं, 22 जनवरी को पूरे देश में राम दिवाली होगी। उन्होंने कहा कि मैं इस क्षण का साक्षी बनकर सौभाग्यशाली हूं। तो वहीं नीता अंबानी बोलीं, ‘पहले जय श्री राम… यह एक ऐतिहासिक दिन है। मुझे भारतीय संस्कृति पर गर्व है।’
‘राम के दर्शन पाकर धन्य हो गया’
मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने कहा कि ‘यह दिन इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा। तो वहीं ईशा अंबानी बोलीं- आज का दिन हमारे लिए सबसे पवित्र दिनों में से एक है। ईशा अंबानी के साथ उनके पति आनंद पीरामल भी यहां पहुंचे थे, उन्होंने कहा कि जय श्री राम! मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने इस मौके पर कहा कि भगवान राम जी के दर्शन पाकर धन्य हो गए। इनके साथ राधिका भी मौजूद थीं।
ईशा अंबानी पति संग पहुंची अयोध्या
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल के साथ अयोध्या पहुंचीं। ईशा अंबानी ने कहा कि आज का दिन बेहद खास है, जबकि आनंद पीरामल से इस मौके को लेकर जब सवाल पूछा गया था तो उनका जवाब था-जय श्री राम। इसके अलावा मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी भी अयोध्या पहुंचे थे। इस मौके पर अयोध्या को भव्य तरीके सजाया गया था। बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला भी अपनी बेटी अनन्या बिड़ला के साथ श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या पहुंचे।

Related posts

महंत नृत्य गोपाल दास से अस्पताल मिलने पहुंचे योगी आदित्यनाथ

admin

गर्भगृह में आसन पर विराजे रामलला: चार घंटे चली पूजा, राम यंत्र पर रखी गई मूर्ति

Clearnews

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुंबई में गणेश उत्सव में हिस्सा लिया

Clearnews