जयपुर

नगर निगम हेरिटेज (Nagar Nigam Heritage) में कांग्रेसी विधायकों (congress Legislators)की दखलंदाजी के खिलाफ फूटा गुस्सा

पार्षद के साथ बदसलूकी, भाजपा पार्षदों ने आयुक्त चैम्बर के बाहर दिया धरना

जयपुर। नगर निगम हेरिटेज (Nagar Nigam Heritage) में कांग्रेसी विधायकों (congress Legislators) की दखलंदाजी पर भाजपा पार्षदों का गुस्सा फूट पड़ा है। एक उपायुक्त द्वारा पार्षद को धक्के देकर बाहर निकालने की बात कहने पर हंगामा खड़ा हो गया। पार्षद से बदसलूकी के बाद भाजपा पार्षदों ने इकट्ठा होकर आयुक्त के कमरे के बाहर धरना दिया और नारेबाजी की, लेकिन उनके निशाने पर विधायक रहे।

भाजपा पार्षदों का कहना है कि नगर निगम हेरिटेज इस समय पूरी तरह से विधायकों के कब्जे में है। यहां तक कि महापौर मुनेश गुर्जर की भी हिम्मत नहीं है कि वह अपने स्तर पर कोई काम करा सकें। अधिकारियों को साफ निर्देश हैं कि विधायकों की इजाजत के बिना वह कोई काम नहीं करेंगे, फिर वह भाजपा का पार्षद हो या कांग्रेस का।

भाजपा पार्षद कुसुम यादव ने कहा कि सोमवार को हुआ घटनाक्रम जनप्रतिनिधियों का अपमान है और हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे। नगर निगम हेरिटेज के अधिकारियों को कांग्रेसी विधायकों ने साफ निर्देश दे रखा है कि भाजपा पार्षदों के काम नहीं किए जाएं। इसी के चलते अधिकारी भाजपा पार्षदों का कोई भी काम नहीं करते हैं और गाहे-बगाहे जनप्रतिनिधियों का अपमान करते हैं। हम चाहते हैं कि नगर निगम में विधायकों की दखलंदाजी खत्म होनी चाहिए और सभी पार्षदो के समान रूप से काम होने चाहिए।

यह रहा घटनाक्रम

हेरिटेज के वार्ड 77 के भाजपा पार्षद किसी काम से उपायुक्त विद्युत सुरेंद्र कुमार बिसारिया के कार्यालय में गए थे। नावरिया का आरोप है कि उनकी बात को उपायुक्त लगातार अनसुना करते रहे। इसी को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई, तो बिसारिया चिल्लने लगे और अपने स्टॉफ व गार्डों से उनको धक्के देकर बाहर निकालने को कहा। इसके बाद गार्ड ने धक्के मारकर उन्हें बाहर निकाल दिया।

भाजपा पार्षदों ने आयुक्त को घेरा

इस अप्रत्याशित घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही भाजपा पार्षद निगम मुख्यालय में एकत्रित हो गए और नारेबाजी करने लगे। बाद में सभी विधायक आयुक्त अवधेश मीणा के चेम्बर के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने आयुक्त से जनप्रतिनिधि के साथ हुई बदसलूकी के लिए विरोध जताया और अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस पर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी कि क्या सही में पार्षद को धक्के देकर बाहर निकाला गया। अधिकारी से इस संबंध में जवाब तलब किया जाएगा। आयुक्त ने इस संबंध में मंगलवार को बैठक बुलाने का आश्वासन दिया, जिसमें भाजपा पार्षद और उपायुक्त भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद भाजपा पार्षदों ने धरना समाप्त किया।

Related posts

मेधावी विद्यार्थियों (meritorious students) के लिए मुख्यमंत्री की बड़ी सौगात, ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ (Chief Minister Anuprati Coaching Scheme) प्रारम्भ, पैसे के अभाव में प्रतिभाएं नहीं होंगी वंचित

admin

40वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (40th IITF) में 24 नवम्बर को मनाया (celebrated) जाएगा राजस्थान दिवस (Rajasthan Day)

admin

खान एवं निर्माण विभाग के ठेकों में एमनेस्टी योजना को मंजूरी

admin