जयपुरप्रशासन

Rajasthan: मुख्यमंत्री गहलोत ने निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में बढ़ायी 6 रुपये तक मार्जिन राशि

मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना: मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में दुकानदारों को मार्जिन राशि अब 4 के बजाय 10 रुपये प्रति पैकेट मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वीकृति दी।
मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के अंतर्गत उचित मूल्य दुकानदारों को अब फूड पैकेट वितरण के लिए प्रति पैकेट 4 रुपये के स्थान पर 10 रुपये मार्जिन राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से उचित मूल्य दुकानदारों को आर्थिक सम्बल मिलेगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व में फूड पैकेट वितरण कार्य के लिए प्रति पैकेट 4 रुपये मार्जिन राशि निर्धारित की गई थी। मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त, 2023 को योजना के शुभारम्भ समारोह में यह मार्जिन राशि बढ़ाकर 10 रुपये प्रति पैकेट किये जाने की घोषणा की थी।

Related posts

नागौर के मूंडवा में अम्बुजा सीमेंट के नये प्लांट का उद्घाटन (New plant of Ambuja Cement in Mundwa) : इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) बोले, प्राकृतिक संसाधनों (Natural resources) के संतुलित दोहन (Balanced exploitation) से बदल सकती है प्रदेश की तस्वीर (picture of the state)

admin

क्या बदलेगी जयपुर के किंग एडवर्ड मेमोरियल इमारत (King Edward Memorial) की सूरत? वर्ल्ड हैरिटेज सिटी के बफर जोन में आ रही इस इमारत का बदल दिया गया था मूल स्वरूप

admin

वेब सीरीज तांडव के विरोध में गधों को गुलाबजामुन खिलाये गये

admin