जयपुरसामाजिक

Rajasthan: 15 अगस्त को होगा मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का आगाज, जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम से मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में मंगलवार 15 अगस्त, 2023 को मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का आगाज होगा। जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले समारोह में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत इस योजना का शुभारंभ करेंगे।
आयोजन को लेकर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी है। उन्होंने बताया कि गरीब एवं वंचित आमजन को बढ़ती महंगाई से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े परिवारो के लिए यह योजना लागू की है।
फूड पैकेट में मिलेगी यह खाद्य सामग्री
मुख्यमंत्री निःशुल्क फूड पैकेट योजना के तहत वितरित किये जाने वाले फूड पैकेट में एक लीटर सोयाबीन रिफाइंड तेल, एक किलो आयोडीन नमक, एक किलो चीनी, एक किलो चना दाल, 100 ग्राम धनिया पाउडर, 100 ग्राम मिर्च पाउडर एवं 50 ग्राम हल्दी पाउडर दिया जाएगा।

Related posts

27 वां मथुरादास मथुरा अवार्ड समारोह सम्पन्न

admin

राज. विधानसभा उपचुनाव-2021: निर्वाचन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने की सुरक्षित मतगणना की सभी तैयारियां

admin

तीन महीने में राजस्थान की भजन लाल सरकार ने क्या-क्या किया.. जानिये 20 बड़े कदमों के बारे में

Clearnews