जयपुरताज़ा समाचार

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yog Day) 21 जून 2021: कोरोना (Corona) के मद्देनजर राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt.) का घर पर ही रहकर योगाभ्यास करने का आग्रह

राजस्थान के चिकित्सा, स्वास्थ्य और आयुर्वेद मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने 21 जून को आयोजित होने वाले सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021 के लिए राज्य के लोगों को बधाई दी है और कोरोना को ध्यान में रखते हुए घर पर ही योगाभ्यास करने का आग्रह किया है।

डॉ. शर्मा ने कहा कि इस वर्ष की थीम ‘योग के साथ रहो, घर पर रहो’ के आधार पर कोरोना गाइडलाइन के साथ घर-घर योगाभ्यास द्वारा ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाए। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और घर-घर योगाभ्यास के लिए वर्चुअल व इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों की जानकारी आमजन के साथ सोशल मीडिया पर साझा की जा रही है।

योगाभ्यास की क्या-क्या मुद्राएं हो सकती हैं, इसे लेकर राजस्थान राज्य प्राकृतिक चिकित्सा विकास बोर्ड की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष जानकारी वाला चार्ट भी जारी किया गया है।

Related posts

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रशासन शहरों के संग अभियान को पलीता लगा रहे जेडीए के अधिकारी

admin

कन्नड़ भाषी (Kannada speaking) भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी दिनेश एमएन (Dinesh MN) ने दिया हिंदी और संस्कृत (Hindi and Sanskrit) में भाषण (speech) और कहा, भारत को बचाना है तो संस्कृत को बचाना होगा

admin

सन्यास ले चुके क्रिकेटर (Retired cricketer) युवराज सिंह (Yuvraj Singh) गिरफ्तार (arrested) और जमानत पर रिहा

admin