जयपुरताज़ा समाचार

अपने देशवासियों (our countrymen) के संघर्षों (struggles) और कुर्बानियों (sacrifices) की याद में 14 अगस्त को अब ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया (celebrated) जायेगाः प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने कहा है कि देशवासियों (our countrymen) के संघर्षों (struggles ) और उनकी कुर्बानियों(sacrifices) को याद करते हुए 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया (celebrated) जायेगा। इसी संदर्भ में अपने कई ट्वीटों में प्रधानमंत्री ने कहा हैः-

“विभाजन की पीड़ा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वहशी नफरत और हिंसा के कारण हमारी लाखों बहनें और भाई दर-बदर हो गये और तमाम लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। अपने लोगों के संघर्षों और कुर्बानियों को याद करते हुये 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

#PartitionHorrorsRemembranceDay हमें यह याद दिलाता रहेगा कि सामाजिक भेदभाव और वैमन्यस्य को मिटाने के साथ एकता, सामाजिक समरसता और मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करने की जरूरत है।

देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।

Related posts

जयपुर-सवाई माधोपुर(Jaipur-S.Madhopur) के मध्य पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन (First Electric Train) का संचालन

admin

राज्य खेल संघो ने आरएसओए के चुनाव प्रकिया की आईओए से की शिकायत

admin

राजस्थान में कृषि भूमि पर बसे 300 वर्गमीटर तक के भूखंडधारियों के लिए पट्टे की राह हुई आसान

admin