आर्थिकदिल्ली

अप्रैल 2024 में बैंक 14 दिन तो बंद रहेंगे..!

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रैल में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। अगर आपको बैंक से जुड़े काम निपटाने हैं तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।
मार्च खत्म होने में बस कुछ हीं दिन बाकी है। इसके बाद अप्रैल की शुरूआत हो जाएगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रैल में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसके अनुसार, अप्रैल में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको अप्रैल में बैंक से जुड़े काम हैं तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट नोट कर लें। ताकि आपको किसी भी तरह की परेशानी न हो।
अप्रैल में बैंकों में 16 दिन ही काम होगा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार, अप्रैल में सिर्फ 16 दिन ही काम होगा। अप्रैल में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के कारण बैंक कुल 14 दिनों तक बंद रहेंगे। वहीं, अप्रैल में वित्त वर्ष खत्म होने पर बैंकों के अकाउंट क्लोजिंग के कारण महीने की शुरुआत के दिन 1 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा ईद के कारण कई जगहों पर 10 और कई राज्यों में 11 अप्रैल को छुट्टी है।
अप्रैल महीने में छुट्टियों की
1 अप्रैल 2024- वित्त वर्ष खत्म होने पर बैंकों के अकाउंट क्लोजिंग की वजह से अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद- आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, इम्फाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में 1 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी रहेगी।
5 अप्रैल 2024- बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन और त्योहार से हैदराबाद – तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर में इस दिन बैंक बंद रहेगा
7 अप्रैल 2024- रविवार, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
9 अप्रैल 2024- गुड़ी पड़वा/उगाड़ी फेस्टिवल/तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्रि के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
10 अप्रैल 2024- ईद की वजह से कोच्चि और केरल में बैंक बंद रहेंगे।
11 अप्रैल 2024- ईद की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
13 अप्रैल 2024- महीने के दूसरे शनिवार की वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
14 अप्रैल 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
15 अप्रैल 2024- हिमाचल दिवस के कारण गुवाहाटी और शिमला में बैंक बंद रहेगा।
17 अप्रैल 2024- श्री राम नवमी के त्योहार पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर,लखनऊ, पटना, रांची, शिमला मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेगा।
20 अप्रैल 2024- गरिया पूजा के चलते अगरतला में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
21 अप्रैल 2024- रविवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
27 अप्रैल 2024- चैथे शनिवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
28 अप्रैल 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
बैंक बंद होने पर जारी रहेगी ऑनलाइन सेवाएं
बैंक बंद होने पर कई तरह के जरूरी काम नहीं हो पाते हैं। ऐसे में आप मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए बैंक से जुड़े काम घर बैठे कर सकते हैं। कैश निकालने के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं।

Related posts

दिल्ली में जंतर-मंतर बना विपक्ष का अखाड़ा, पहलवानों के प्रदर्शन की आड़ में सेकी जा रही हैं राजनीतिक रोटियां

Clearnews

आज से शुरू हो रहा है लोकसभा का नया सत्र, प्रोटेम स्पीकर पर कांग्रेस का विरोध

Clearnews

Rajasthan: मार्च माह के थोक मूल्य सूचकांक (WPI) में वृद्धि

Clearnews