कोटाताज़ा समाचार

कोटा-झालावाड़ रोड पर फ्लाईओवर स्लैब गिरने से करीब 10 मजदूर घायल

कोटा । कोटा-झालावाड़ रोड पर 9 दिसम्बर की रात निर्माणाधीन फलाईओवर का स्लैब गिर जाने से मौके पर काम कर रहे अनेक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। खबर मिलने तक 10 मजदूरों को निजी अस्पताल भिजवाया जा चुका है, जहां उनका इलाज चल रहा है।  फिलहाल घायलों की संख्या के बारे में जानकारी ली जा रही है। मौके पर दो जेसीबी मशीनें पहुंच चुकी हैं और मलबे को हटाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अंधेरा होने के कारण बचाव राहत कार्य में बाधा आ रही है।

अचानक फ्लाईओवर के नीचे जेसीबी आने से हुआ हादसा

कोटा-झालावाड़ रोड पर फ्लाईओवर का स्लैब गिरने के बाद बचाव राहत कार्य जारी।

मौके पर पहुंची पुलिस  के मुताबिक कोटा-झालावाड़ रोड पर सिटी मॉल के सामने बन रहे फ्लाईओवर स्लैब के नीचे अचानक जेसीबी आने से हुआ यह हादसा हुआ। इसके कारण फ्लाईओवर स्लैब कास्टिंग नीचे गिर गई। इसमें कई लोगों के अब भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है। कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ के आधार पर मौके पर कार्यरत मजदूरों का ब्यौरा हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है।

हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित

इस हादसे की जांच के लिए आनन-फानन तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। इसमें इंजीनियरों के साथ स्मार्ट सिटी के चेयरमैन भवानी सिंह देथा को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। वे इस हादसे की कोला कलक्टर और एसपी से पल-पल की जानकारी लेते रहे।

Related posts

उदयपुर राजघराना (royal family) कर सकता है राजस्थान की राजनीति (Rajasthan politics) में प्रवेश, हाल में राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) अध्यक्ष पूनियां और लक्ष्यराज सिंह (Lakshyaraj Singh) ने मंत्रणा भी की

admin

बॉर्डर टूरिज्म से लोंगेवाला सीमा चौकी का लुत्फ उठाएंगे पर्यटक

admin

सार्वजनिक क्षेत्रों (public sector banks) के बैंकों में निजीकरण (privatization) के विरुद्ध दो दिवसीय हड़ताल (Two day strike), अटकेंगे 20 हजार करोड़ के चेक (cheques)

admin