कोटाताज़ा समाचार

कोटा-झालावाड़ रोड पर फ्लाईओवर स्लैब गिरने से करीब 10 मजदूर घायल

कोटा । कोटा-झालावाड़ रोड पर 9 दिसम्बर की रात निर्माणाधीन फलाईओवर का स्लैब गिर जाने से मौके पर काम कर रहे अनेक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। खबर मिलने तक 10 मजदूरों को निजी अस्पताल भिजवाया जा चुका है, जहां उनका इलाज चल रहा है।  फिलहाल घायलों की संख्या के बारे में जानकारी ली जा रही है। मौके पर दो जेसीबी मशीनें पहुंच चुकी हैं और मलबे को हटाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अंधेरा होने के कारण बचाव राहत कार्य में बाधा आ रही है।

अचानक फ्लाईओवर के नीचे जेसीबी आने से हुआ हादसा

कोटा-झालावाड़ रोड पर फ्लाईओवर का स्लैब गिरने के बाद बचाव राहत कार्य जारी।

मौके पर पहुंची पुलिस  के मुताबिक कोटा-झालावाड़ रोड पर सिटी मॉल के सामने बन रहे फ्लाईओवर स्लैब के नीचे अचानक जेसीबी आने से हुआ यह हादसा हुआ। इसके कारण फ्लाईओवर स्लैब कास्टिंग नीचे गिर गई। इसमें कई लोगों के अब भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है। कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ के आधार पर मौके पर कार्यरत मजदूरों का ब्यौरा हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है।

हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित

इस हादसे की जांच के लिए आनन-फानन तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। इसमें इंजीनियरों के साथ स्मार्ट सिटी के चेयरमैन भवानी सिंह देथा को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। वे इस हादसे की कोला कलक्टर और एसपी से पल-पल की जानकारी लेते रहे।

Related posts

भारत (India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को टी-20 मैचों की श्रृंखला (T-20 series) के पहले मैच (first match) में पांच विकेट (five wickets) से पटखनी दी

admin

दो विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव (by-elections ) पूर्व 9 लाख रुपये की अवैध शराब (illegal liquor), नकदी व अन्य सामग्री की जब्त (Confiscation)

admin

प्रसिद्ध जयपुरी घेवर को जीआई टैग दिलाने के प्रयास शुरू

admin