कोटाताज़ा समाचार

कोटा-झालावाड़ रोड पर फ्लाईओवर स्लैब गिरने से करीब 10 मजदूर घायल

कोटा । कोटा-झालावाड़ रोड पर 9 दिसम्बर की रात निर्माणाधीन फलाईओवर का स्लैब गिर जाने से मौके पर काम कर रहे अनेक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। खबर मिलने तक 10 मजदूरों को निजी अस्पताल भिजवाया जा चुका है, जहां उनका इलाज चल रहा है।  फिलहाल घायलों की संख्या के बारे में जानकारी ली जा रही है। मौके पर दो जेसीबी मशीनें पहुंच चुकी हैं और मलबे को हटाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अंधेरा होने के कारण बचाव राहत कार्य में बाधा आ रही है।

अचानक फ्लाईओवर के नीचे जेसीबी आने से हुआ हादसा

कोटा-झालावाड़ रोड पर फ्लाईओवर का स्लैब गिरने के बाद बचाव राहत कार्य जारी।

मौके पर पहुंची पुलिस  के मुताबिक कोटा-झालावाड़ रोड पर सिटी मॉल के सामने बन रहे फ्लाईओवर स्लैब के नीचे अचानक जेसीबी आने से हुआ यह हादसा हुआ। इसके कारण फ्लाईओवर स्लैब कास्टिंग नीचे गिर गई। इसमें कई लोगों के अब भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है। कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ के आधार पर मौके पर कार्यरत मजदूरों का ब्यौरा हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है।

हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित

इस हादसे की जांच के लिए आनन-फानन तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। इसमें इंजीनियरों के साथ स्मार्ट सिटी के चेयरमैन भवानी सिंह देथा को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। वे इस हादसे की कोला कलक्टर और एसपी से पल-पल की जानकारी लेते रहे।

Related posts

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से तीसरे टेस्ट मैच में हार के बाद कोहली (Kohli) ने छोड़ी (relinquished) कप्तानी (captaincy)

admin

रीट पेपर लीक पेपर प्रकरण पर राजनीति ना होः गहलोत

admin

जयपुर में सोमवार, 28 जून को नहीं होगा कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination)

admin