क्राइम न्यूज़पटना

पटनाः नमाज पढ़ने के बाद लोगों ने लगाये अतीक के समर्थन में नारे

एक ओर उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर अतीक अहमद की कब्र पर एक नेता ने तिरंगा चढ़ाया और उसे भारत रत्न दिये जाने की मांग की तो वहीं पटना में जुमे की नमाज के बाद मस्जिद के बाहर ‘शहीद अतीक अहमद अमर रहें’ के नारे लगे।
पटना रेलवे स्टेशन के पास ही बने जामा मस्जिद के बाहर शुक्रवार को नमाज पढ़कर निकले लोगों के नारे लगाए जाने के बाद भीड़ इकट्ठा हो गई। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी के खिलाफ नारेबाजी
दरअसल, पटना रेलवे स्टेशन के पास बनी जामा मस्जिद मशहूर है। रमजान का महीना चल रहा है। अलविदा की नमाज पढ़कर निकले मुस्लिम वर्ग के लोगों ने अतीक अहमद को शहीद बताते हुए कहा कि पूरी दुनिया के मुस्लिमों की नजर में अतीक-अशरफ और असद शहीद हैं। वह लोग गैंगस्टर अतीक अहमद के समर्थन में नारे लगा रहे थे। पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी की गई।पटना जंक्शन स्थित जामा मस्जिद के बाहर जुम्मे की नमाज के बाद नारे लगाए।
भाजपा ने नीतीश सरकार को कोसा
ईद के पहले इस तरह के घटनाक्रम से एक नया विवाद खड़ा हो गया है। मस्जिद से जुलूस की शक्ल में सड़क पर उतरे लोगों ने अतीक अहमद के समर्थन में प्रदर्शन किया। इस पूरे मामले को लेकर भाजपा ने अपना विरोध जताया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने सीएम नीतीश कुमार की तुष्टिकरण की राजनीति को इसकी वजह बताया।

Related posts

महादेव सट्टा ऐप का मेन ऑपरेटर गिरफ्तार: ईडी ने जब्त की 580 करोड़ की संपत्ति

Clearnews

आम आदमी पार्टी (आप) के एक और मंत्री राजकुमार आनंद के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे, 9 ठिकानों पर पहुंची टीम

Clearnews

एमपीएल एप्प (MPL App) पर जुआ खिलाने (gambling) वाले रैकेट का पर्दाफाश

admin