दिल्लीधर्म

देश में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान…ताकि सभी देख सकें लाइव प्रसारण, केंद्र सरकार का आदेश

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को पूरे देश में आधे दिन की छुट्टी रहेगी। केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है।इसके अलावा उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 22 जनवरी को राज्य में मांस और मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की हैं । गौरतलब है कि, 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हो रहा है।

राम मंदिर उद्‌घाटन को लेकर चल रही तैयारियों के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भी गुरुवार (18 जनवरी) को बड़ी घोषणा कर दी हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को आधे दिन के लिए सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। जितेंद्र सिंह ने बताया, ‘केंद्रीय कर्मचारियों को आधे दिन का ब्रेक दिया जाएगा। ये ब्रेक 22 जनवरी की दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। उन्होंने कहा, भारी जनभावनाओं के देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
आधे दिन की छुट्टी का ऐलान, ताकि देख सकें लाइव प्रसारण
केंद्र सरकार की ओर से आज जारी एक पत्र में कहा गया है कि, ‘कर्मचारियों की आस्था, भावना और उनके अनुरोध के कारण केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे भारत में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों में 22 जनवरी की दोपहर 2 बजकर 30 बजे तक आधे दिन की छुट्टी रहेगी। ज्ञात हो कि, ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि लोग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकें।
वहीँ दूसरी तरफ ,उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 22 जनवरी को राज्य में मांस और मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। गौरतलब है कि, 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हो रहा है। इससे पहले यूपी सरकार ने इस दिन पूरे प्रदेश में शराब की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध की घोषणा की थी।
कौन कौन होंगे समारोह में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की अध्यक्षता करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ मंच साझा करेंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा समारोह में 7,000 से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया है।
प्राण प्रतिष्ठा का समय
वाराणसी के पुजारी लक्ष्मी कांत दीक्षित दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर रामलला ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह करेंगे। समारोह दोपहर एक बजे तक समाप्त होने की उम्मीद है। बता दें, मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई राम लला की मूर्ति को स्थापना के लिए चुना गया है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सात दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार को शुरू हो चुका है। अनुष्ठानों में पूजा के विभिन्न रूप शामिल हैं। 21 जनवरी को रामलला विग्रह को 125 कलशों से दिव्य स्नान कराया जाएगा।

Related posts

मंत्र जाप से बनाये जीवन सुखमय

admin

बृजभूषण पर चार्जशीट: अगले दांव पर पहलवानों ने साधी चुप्पी

Clearnews

अयोध्या में उमड़ रहा है आस्था का जन सैलाब…प्रशासन ने बस संभाल लिया, पहले दिन 5 लाख श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

Clearnews