जयपुर

बांसवाड़ा में यूनियन बैंक (Union Bank) का मैनेजर (Manager) और सफाईकर्मी 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की उदयपुर इकाई ने सोमवार, 28 जून को बांसवाड़ा में कार्रवाई करते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नवागांव शाखा के मैनेजर जीतेंद्र सांखला और प्राइवेट सफाईकर्मी नरेश कटारा को परिवादी से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों से गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि उदयपुर इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत की गई थी कि उसके भाई की मृत्यु के बाद प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना में बीमा राशि दिलवाने के एवज में जीतेंद्र सांखला के द्वारा 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।

इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के नेतृत्व मेंं शिकायत का सत्यापन कराया गया और ट्रेप की कार्रवाई आयोजित करते हुए नरेश कटारा को मैनेजर जीतेंद्र सांखला के कहने पर परिवादी से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के बाद एसीबी की टीम ने जीतेंद्र सांखला को भी गिरफ्तार किया है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपियों के निवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

भरतपुर में पुलिस निरीक्षक व रीडर गिरफ्तार
राजस्थान पुलिस के एक निरीक्षक ने एक बार फिर विभाग के मुंह पर कालिख पुतवाई है। एसीबी की अलवर इकाई ने भरतपुर में कार्रवाई को अंजाम देते हुए थाना गोपालगढ़ के निरीक्षक सुरेंद्र सिंह और उनकी रीडर महिला कांस्टेबल सोनिया रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। परिवादी की ओर से शिकायत की गई थी कि उसके द्वारा दर्ज कराए गए मुकद्दमे में सहयोग करने की एवज में थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह द्वारा रीडर सोनिया के माध्यम से 10 लाख रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में ट्रेप का आयोजन कर सुरेंद्र सिंह और सोनिया को परिवादी से रिश्वत के 1 लाख 50 हजार रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने सत्यापन के दौरान परिवादी से 2 हजार रुपए रिश्वत के रूप में प्राप्त कर लिए गए थे।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) के कालीसिंध तापीय विद्युत गृह (Kalisindh thermal power plant) में 600 मेगावाट विद्युत उत्पादन शुरू, कोयला ब्लॉक्स (coal blocks) से कोयले की ढाई (two and a half) रेक अधिक डिस्पेच

admin

जयपुर एयरपोर्ट पर एएसआई को थप्पड़ मारने वाली स्पाइसजेट की क्रू मेंबर बोली..’एएसआई ने कहा कि एक रात रुकने का क्या लोगी..?’

Clearnews

भाजपा सांसद (BJP MP) किरोड़ी लाल मीणा ने घेरा मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) का आवास (Residence), अनाथ बच्चों (Orphan children) के साथ बैठे धरने पर

admin