भोपालराजनीति

एनसीईआरटी की पुस्तक के पाठ “चिट्ठी आई है” पर पर्ची वाले बाबा पं. धीरेंद्र शास्त्री ने जताई कड़ी आपत्ति

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक पाठ्यक्रम को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। यह विवाद कक्षा 3 की एनसीईआरटी की पर्यावरण की पुस्तक में दिए गए “चिट्ठी आई है” पाठ को लेकर है। इस पाठ में एक हिंदू लड़की द्वारा एक मुस्लिम लड़के को चिट्ठी लिखे जाने पर आपत्ति जताई गई है।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इसे “लव जिहाद को बढ़ावा देने वाला पाठ्यक्रम” करार दिया है और सवाल उठाया कि पाठ में हिंदू लड़की द्वारा अहमद को ही चिट्ठी क्यों लिखवाई गई, जबकि इस जगह किसी हिंदू नाम का भी इस्तेमाल किया जा सकता था। उन्होंने इसे “अबोध बच्चों के मन में गंदे विचार” डालने का षड्यंत्र बताया और इस तरह की सामग्री को पाठ्यक्रम से तुरंत हटाने की मांग की है।
शास्त्री का कहना है कि 100 करोड़ हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और यह साजिश धर्म विरोधियों द्वारा की जा रही है। उन्होंने हिंदुओं से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर इस तरह के षड्यंत्रों का विरोध करें।

Related posts

बिना अनुमति प्रदर्शन महंगा पड़ा

admin

विधान सभा के पहले सत्र का पहला दिन…काली पट्टी बांधकर क्यों ली गहलोत समेत सभी कांग्रेसी विधायकों ने शपथ

Clearnews

भाजपा पर बेअसर रहा दांव, हिल रहे कुर्सी के पांव, नगर निगम हेरिटेज में भाजपा लाएगी खुद का महापौर

Dharam Saini