जयपुरपर्यटन

बजी शहनाई, पावणों को दिया आमंत्रण।

जयपुर। पर्यटन विभाग, राजस्थान और पुरातत्व विभाग ने सोमवार को प्रदेशभर के स्मारकों और संग्रहालयों में शहनाई वादन करवा कर पर्यटकों को फिर से आमंत्रित करने का श्री गणेश कर दिया।

विभाग की ओर से जयपुर समेत प्रदेशभर के स्मारकों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों की शुरूआत शहनाई वादन के साथ हुई। इसके बाद कच्छी घोड़ी, भवाई नृत्य, कालबेलिया डांस आदि कार्यक्रम हुए।

इस दौरान विभाग के कर्मचारी और गाइड उपस्थित रहे। स्मारकों को साफ-सफाई और रख-रखाव के लिए खोला गया। विभाग की ओर से कोविड 19 के दृष्टीगत थर्मल इमेजिंग उपकरण, सेनेटाइजर आदि स्मारकों व संग्रहालयों में उपलब्ध कराए गए।

पर्यटन विभाग राजस्थान में फिर से पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने में जुट गया है, क्योंकि राजस्थान में पर्यटन बहुत बड़ा उद्योग है और लाखों लोग इससे जुड़े हुए हैं। विभाग ने यह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर साफ संदेश दे दिया है कि प्रदेश के स्मारक और संग्रहालय पर्यटकों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।

मंगलवार से प्रदेशभर के स्मारक और संग्रहालय पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रथम दो सप्ताह लोगों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। तीसरे सप्ताह में पर्यटक आधी दरों पर स्मारकों का अवलोकन कर पाएंगे।

Related posts

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जयपुर में खादी प्रदर्शनी का किया अवलोकन, 2 अक्टूबर से आमजन खादी उत्पादों पर शुरू हुई आकर्षक छूट

Clearnews

Rajasthan: राज्य स्तरीय सेमिनार राज पल्मोकोन 2023 शुरू, दो दिनों तक विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे गहन मंथन

Clearnews

आप जिन्हें बता रही है अनपढ़, उन पीएम मोदी की डिग्रियां ये हैं ..!

Rakesh Ranjan