जयपुरराजनीति

जिस आईएएस टॉपर टीना डाबी-अतहर की शादी को कहा गया था “लव जिहाद”, उन्होंने दी तलाक की अर्जी, गहलोत ने कहा, “लव जिहाद” भाजपा का गढ़ा शब्द

देश में लव जिहाद पर छिड़ी रार

जयपुर। लव जिहाद को लेकर देश भर में घमासान छिड़ा हुआ है। हरियाणा, मध्य प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश में भी लव जिहाद पर कानून बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने इस मामले पर तैयारी के लिए विधि विभाग को प्रस्ताव भेजा है। और उधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लव जिहाद को भारतीय जनता पार्टी का गढ़ा हुआ शब्द बताते हुए इस मामले में कानून बनाने को असंवैधानिक बताया है। इसके अलावा राजस्थान कैडर के आईएएस युगल टीना डाबी और अतहर ने जयपुर के फैमिली कोर्ट-1 में तलाक की अर्जी दाखिल की है।

लव जिहाद रोकने को कानून बनाना असंवैधानिकः सीएम अशोक गहलोत

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक वासुदेव देवनानी की अन्य राज्यों की तरह ही राजस्थान में भी लव जिहाद पर कानून बनाने की मांग को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इनकार कर दिया है। गहलोत ने इस मामले में ट्वीट करके कहा है कि लव जिहाद देश को बांटने और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए भाजपा द्वारा गढ़ा गया शब्द है। विवाह निजी स्वतंत्रता का मामला है और इसे रोकने के लिए कानून बनाना पूर्ण रूप से असंवैधानिक है । इसे किसी भी अदालत में उचित नहीं ठहराया जा सकता। प्रेम में जिहाद की कोई गुंजाइश नहीं है।

गहलोत का बयान शर्मनाकः डॉ. सतीश पूनिया, राजस्थान भाजपा अध्यक्ष

मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा लव जिहाद पर कानून को लेकर की गई टिप्पणी पर राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा है , ” यह बयान शर्मनाक है। भारत विश्व  का पुरातन सनातन देश है, जहां विवाह एक नैसर्गिक संस्कार है, लव जिहाद इस्लामिक आतंकवाद का घोषित एजेंडा है, विश्वास नहीं होता वोट बैंक की राजनीति के लिए आप इतना गिर जाओगे, कांग्रेस की दुर्दशा से विचलित होकर मानसिक संतुलन यूं गड़बड़ होना स्वाभाविक ही है।”

राजस्थान कैडर के आईएएस युगल टीना-अतहर ने दी तलाक की अर्जी

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 की टॉपर रहीं राजस्थान कैडर की टीना डाबी और उनके आईएएस पति अतहर आमिर ने जयपुर के फैमिली कोर्ट-1 में आपसी सहमति से तलाक के लिए आवेदन किया है। तलाक के लिए किए गए आवेदन में कहा गया है कि वे साथ नहीं रह सकते हैं इसलिए उनकी शादी को शून्य घोषित किया जाए। उल्लेखनीय है कि फिलहाल टीना वित्त विभाग में संयुक्त सचिव और उनके पति अतहर सीईओ ईजीएस के पद पर तैनात हैं। दोनों की शादी 2018 में हुई थी और तब इस शादी की लव जिहाद बताकर जमकर आलोचना की गई थी।

Related posts

जयपुर के चिरायु हॉस्पिटल (Chirayu Hospital) में ब्लैक फंगस (Black Fungus) की दवाओं में अनियमितताओं को लेकर औषधि नियंत्रण संगठन की कार्रवाई

admin

जयपुर हैरिटेज मेयर पद प्रत्याशी की योग्यता हो मुस्लिम और कांग्रेसी होना: मुस्लिम समाज

admin

पंचायत व जिला परिषद चुनाव ने बढ़ाई कांग्रेस में अंतरकलह, क्रास वोटिंग व दल बदलने पर गहलोत समर्थक मंत्री का पायलट समर्थकों पर हमला

admin

Leave a Comment