जयपुरसामाजिक

बांग्लादेश की परिस्थितियों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए जारी किया वक्तव्य

बांग्लादेश इन दिनों जल रहा है। यद्यपि वहां लोकतांत्रिक सरकार बनने की प्रक्रिया की शुरुआत हो गयी है और अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री के तौर पर मोहम्मद युनुस को चुन लिया गया है और उन्होंने इस पद की शपथ भी ले ली है। लेकिन, बांग्लादेश में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। वहां चुन-चुनकर अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं। उनके घर लूटे जा रहे हैं। आमजन के साथ हिंसा और बलात्कार हो रहे हैं। विशेष रूप से हिंदू और सिखों पर अत्याचारों की सभी सीमाएं पार हो चुकी हैं। भारत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने बांग्लादेश परिस्थिति पर वक्तव्य जारी कर इस मामले पर गहरी चिंता जताई है।
मीडिया के सामने सुनील आंबेकर दत्तात्रेय होसबले की ओर से जारी वक्तव्य के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने कहा है कि भारत में पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के आंदोलन के दौरान हिंदू, बौद्ध तथा वहाँ के अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के साथ हो रही हिंसा की घटनाओं पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गंभीर चिंता व्यक्त करता है। होसबले ने कहा है कि बांग्लादेश में हिंदू तथा अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की लक्षित हत्या, लूटपाट, आगज़नी, महिलाओं के साथ जघन्य अपराध तथा मंदिर जैसे श्रद्धास्थानों पर हमले जैसी क्रूरता असहनीय है, तथा रा० स्व० संघ इसकी घोर निंदा करता है।
होसबले ने अपने वक्तव्य में कहा है , बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से अपेक्षा है कि वह तुरंत सख़्ती से ऐसी घटनाओं पर रोक लगाये और पीड़ितों के जान, माल व मान के रक्षा की समुचित व्यवस्था करे। इस गंभीर समय में विश्व समुदाय तथा भारत के सभी राजनीतिक दलों से भी अनुरोध है कि बांग्लादेश में प्रताड़ना के शिकार बने हिंदू, बौद्ध इत्यादि समुदायों के साथ एकजुट होकर खड़े हों।
उन्होंने कहा, बांग्लादेश की परिस्थिति में एक पड़ोसी मित्र देश के नाते सुयोग्य भूमिका निभाने का प्रयास कर रही भारत सरकार से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आग्रह करता है कि बांग्लादेश में हिंदू, बौद्ध आदि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु हरसंभव प्रयास करे।

Related posts

India Vs West Indies 1st Test: डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर यशस्वी ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, टीम इंडिया ने टेस्ट मैच पर कसा शिकंजा

Clearnews

राजस्थानः मुख्यमंत्री भजनलाल ने उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा के साथ पीएम मोदी की मौजूदगी में शपथ ग्रहण की

Clearnews

पेगासस (Pegasus) मामले में कांग्रेस (congress) ने राजभवन (governor office) का घेराव किया- भाजपा (BJP) को बताया भारतीय जासूस पार्टी

admin