जयपुर

बाड़मेर रिफाइनरी के लिए इंदिरा गांधी नहर परियोजना (IGNP) से दिया जायेगा 52 क्यूसेक पानी

बाड़मेर में बन रही रिफाइनरी के लिए इंदिरा गांधी नहर परियोजना (IGNP) से 52 क्यूसेक पानी दिया जाएगा। राजस्थान के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने बताया कि राज्य की महत्वाकांक्षी रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल परियोजना के संचालन के लिए 28 मिलियन गैलन प्रतिदिन (52 क्यूसेक) पानी की आवश्यकतापूर्ति इन्दिरा गांधी नहर परियोजना द्वारा की जायेगी।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शुक्रवार, 21 मई को आयोजित बैठक में प्रमुख शासन सचिव, इन्दिरा गांधी नहर तथा जल संसाधन विभाग एवं वित्त तथा विधि विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर रिफाइनरी को पानी उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त किया गया है। आर्य ने बताया कि रिफाइनरी की स्थापना के लिए राज्य सरकार व एचपीसीएल के बीच आरएमओयू, आरजेवीए तथा एसएसए पूर्व में निष्पादित किया जा चुका है।

अनुबंध के अनुसार रिफाइनरी के संचालन के लिए 28 मिलियन गैलन प्रतिदिन (52 क्यूसेक) पानी इंदिरा गांधी नहर से दिया जायेगा। निर्माण कार्य के लिये 5 मिलियन गैलन पानी प्रतिदिन दिया जायेगा। रिफाइनरी को पानी दिये जाने की प्रक्रिया निर्धारित किये जाने के लिये इंदिरा गांधी नहर बोर्ड तथा एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एच.आर.आर.एल.) के मध्य अनुबंध निष्पादन किया जाना है।

प्रमुख शासन सचिव, जल संसाधन विभाग नवीन महाजन ने बताया कि रिफाइनरी को पानी जैसलमेर जिले के नाचना में इंदिरा गांधी नहर मुख्य नहर की बुर्जी 1243.300 से दिया जाना प्रस्तावित है। इस स्थान पर नहर में हैड रेगुलेटर तथा नहर के निकट जलाशय का निर्माण कराया जायेगा, जहां से एचआरआरएल द्वारा पानी पम्प कर रिफाइनरी के नजदीक निर्मित किये जाने वाले जलाशय तक ले जाया जायेगा।

इंदिरा गांधी नहर में वार्षिक नहर बंदी अथवा नहर में अचानक टूट-फूट की स्थिति में पानी उपलब्धता में आने वाली बाधाओं के समय भी रिफाइनरी के संचालन में रुकावट न आये इसलिए दोनों जलाशयों की कुल क्षमता रिफाइनरी की 45 दिन की आवश्यकता पूर्ति हेतु पर्याप्त होगी। बैठक में अनुबंध पर दोनों पक्षों की सहमति प्राप्त की गई है, जिसके बाद अब अनुबंध शीघ्र निष्पादित किया जा सकेगा और रिफाइनरी का निर्माण पूर्ण होते ही इसके संचालन के लिए पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा।

Related posts

चौमूं के चौप गांव में बनेगा राजस्थान का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

admin

दूसरे सेना कमांडर सम्मेलन (2nd Army Commanders Conference ) का आयोजन 25-28 अक्टूबर, 2021 तक नयी दिल्ली (New Delhi) में होगा

admin

राजस्थान रोडवेज की बसों में सफर के लिए बस स्टैंड तक आवागमन के लिए कर्फ्यू पास की जरूरत नहीं

admin