जयपुर

बीलवा कोविड सेंटर में 2 दिनों से मरीजों की परेशानी बने पाटागोह (Monitor Lizard) का रेस्क्यू

जयपुर के बीलवा कोविड सेंटर में पिछले दो दिनों से मरीजों के लिए परेशानी का सबब बने पाटागोह (Monitor Lizard) का गुरुवार, 20 मई को रेस्क्यू कर लिया गया। वन विभाग, रक्षा संस्था व एनडीआरएफ के संयुक्त तत्वाधान मे पाटागोह के रेस्क्यू की कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार यह पाटागोह दो दिन से परिसर के अंदर आ रहा था, जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी। गुरुवार सुबह तो यह डॉक्टर्स के चैंबर में आ गया, जिससे वहां अफरा- -तफरी मच गई।

सेंटर की ओर से पाटागोह को पकड़ के लिए वन विभाग से संपर्क साधा गया। सरिसृपों के रेस्क्यू में लगी रक्षा संस्थान को सूचना भेजी गई, तो टीम से विनम्र जैन, केशव गगरानी व सौरभ सैनी मौके पर पहुंचे और पाटागोह को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। पाटागोह भागकर स्टोर में पड़ी 200 एस्बेस्टज शीटों के नीचे छिप गया। एनडीआरएफ टीम की मदद से 2 घंटे में सारी शीटें हटाने के बाद गोह को पकड़ा गया। यह गोयरा अभी रक्षा संस्थान के शेल्टर पर 14 दिन क्वारंटाइन में रहेगा उसके बाद इसको प्राकृतिक आवास में छोड़ा जाएगा।

रक्षा के रोहित गंगवाल ने बताया दो दिनों से ताऊते के कारण जो बारिश हुई है, उससे सरीसृप की कॉल्स मे काफी इजाफा हुआ है। जयपुर वासियों से निवेदन है अगर जाने-अनजाने मे कोई सरीसृप आपके घर आ जाए तो आप घबराए नहीं तुरंत जयपुर रक्षा स्नेक हेल्पलाइन 9828500065 पर संपर्क करें।

Related posts

एक दिन में रोडवेज बसों में यात्रीभार दोगुना

admin

राजस्थान में एक वर्ष तक के बच्चों की मृत्युदर में 3 अंक की कमी

admin

बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण संवेदनशीलता से करें

admin