दुर्घटनाबेंगलुरू

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुआ विस्फोट, 9 घायल..मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जताया बम विस्फोट का अंदेशा

बेंगलुरु के राजाजीनगर में शुक्रावार को रामेश्वरम कैफे में धमाका हुआ, जिसमें 9 लोग घायल हुए हैं। दिन की शुरिआत में प्रसिद्ध रामेश्‍वरम कैफे यहाँ कि मालिक और कर्मचारियों कि लिए नियमित दिनचर्या व भागदौड़ से भरपूर शुरू तो हुआ लेकिन एक बमविस्फोट के बाद अराजकता में बदल गया और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार दोपहर को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट को “बम विस्फोट” बताया है।
मीडिया से बात करते हुए कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने कहा जानकारी मिली कि शुक्रवार को दोपहर करीब 12.30 बजे एक विस्फोट हुआ और वहां एकसीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति को कैफे में एक अज्ञात बैग छोड़ते हुए देखा गया है। विस्फोट उच्च तीव्रता का नहीं था। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर विस्फोट स्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। विस्फोट स्थल पर फिलहाल बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम मौजूद है। पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है और अभी तक किसी भी संभावना को खारिज नहीं किया गया है। पुलिस ने बताया कि जब हम मौके पर पहुंचे तो कैफे की दीवार पर लगा शीशा टूटकर टेबल पर बिखरा हुआ था। राज्य के गृहमंत्री ने कहा- धमाका एक सिटिंग एरिया में हुआ और वहां कोई सिलेंडर नहीं था। मामले की जांच कर रहे हैं।
बता दें कि रामेश्वरम कैफे, जो इलाके का एक जाना-माना प्रतिष्ठान है, वहां हुए इस हादसे में तीन कर्मचारी और एक ग्राहक घायल हो गए। उधर, घटना को लेकर भाजपा के दो सांसदों ने संदेह जताया है। सबसे पहले बेंगलुरु सेंट्रल से भाजपा सांसद पीसी मोहन ने इसे रहस्यमयी घटना बताया। इसके बाद बेंगलुरु साउथ से भाजपा सांसद और BJYM के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि यह बम विस्फोट का मामला हो सकता है।

Related posts

गोवा में रनवे पर कुत्ता आया: कंट्रोल रूम ने कहा इंतजार करो… फ्लाइट वापस बेंगलूरु लौटी, 3 घंटे बाद फिर आई

Clearnews

‘पीछे से हमला नहीं करता…पाकिस्तान को बता दिया था’: एयर स्ट्राइक पर बोले मोदी

Clearnews

देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का अनावरण, फिलहाल ट्रायल पर..

Clearnews