आर्थिकदिल्ली

मार्च के पहले दिन ही कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर दामों में बढ़ोतरी

मार्च महीने की शुरुआत ही झटके के साथ हुई है। पहले दिन ही एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर से बढ़ा दिए गए हैं। यानी पहली मार्च से सिलेंडर महंगा हो गया है। हालांकि, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कीमतों में इजाफा एक बार फिर कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में किया है। दिल्ली में ये 25 रुपये, तो वहीं मुंबई में 26 रुपये महंगा हो गया है।
19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के नए रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लगातार दूसरे महीने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर महंगाई का झटका दिया है। पिछले महीने बजट वाले दिन यानी 1 फरवरी, 2024 को 14 रुपये का इजाफा करने के बाद अब सिलेंडर के दाम में एक बार 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। आईओसीएल की वेबसाइट पर बदले हुए रेट जारी कर दिए गए हैं, जो कि 1 मार्च 2024 यानी आज से लागू हैं।
महानगरों में यह होंगे सिलेंडर के दाम
नए रेट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 1795 रुपये में मिलेगा, जबकि कोलकाता में यह सिलेंडर अब 1911 रुपये का हो गया है। मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर का रेट बढ़कर 1749 रुपये, जबकि चेन्नई में 1960.50 रुपये हो गया है।
कब मिली थी सिलेंडर के दाम में राहत
जहां एक ओर लगातार दो महीने से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ रही हैं, तो वहीं साल 2024 की शुरुआत यानी जनवरी महीने की पहली तारीख को इसमें कुछ राहत मिली थी। 1 जनवरी, 2024 को कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम में मामूली राहत दी थी। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी। जिसके बाद दिल्ली से मुंबई तक पहली कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1.50 रुपये से लेकर 4.50 रुपये तक सस्ता हो गया था। बीते महीने की गई कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1755.50 रुपये का और मुंबई में दाम 1708 रुपये का कर दिया गया था।
घरेलू सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में जहां बढ़ोतरी दी गई है, तो वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये का मिल रहा है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम लंबे समय से स्थिर बने हुए हैं।

Related posts

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा पीएम मोदी ही करेंगे नये संसद भवन का उद्घाटन, बताया नये भवन में लगने वाले ऐतिहासिक ‘सेंगोल’ का इतिहास और महत्व

Clearnews

12 सुखोई-30 एमकेआई की खरीद को मंजूरी, भारत में होगा निर्माण, एयरफोर्स की बढ़ेगी ताकत

Clearnews

‘बहुत पैसा आ जाता है तो…’ कपिल देव के बयान से मच सकता है बवाल

Clearnews