आर्थिकदिल्ली

सेमीकंडक्टर प्लांट को कैबिनेट से मंजूरी मिली.. टाटा ग्रुप की दो कंपनियां लगाएंगी गुजरात-असम में प्लांट

कैबिनेट ने गुजरात में दो और असम में एक सेमीकंडक्टर प्लांट को मंजूरी दे दी है। टाटा ग्रुप की कंपनी गुजरात और असम में प्लांट लगाएगी। वहीं, सीजी पावर ग्रुप सानंद गुजरात में सेमीकंडक्टर प्लांट लगाएगी।
टाटा ग्रुप की दो कंपनियां टाटा इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड (टीईपीएल) और टाटा सेमीकंडक्टर एसंबेली एंड टेस्ट प्राइवेट लिमिटेड (टीएसएटी) गुजरात और असम में सेमिकंडक्टर प्लांट लगाने जा रही है। टीईपीएल ताइवान की कंपनी पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्यूफैक्चरिंग कॉर्प (पीएसएमसी) के साथ मिलकर गुजरात के धोलेरा में, टीएसएटी असम के मोरिगांव में प्लांट लगाएगी। इसके अलावा सीजी पावर जापान की रेनेसा इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन और थाइलैंड की स्टार्स माइक्रो इलेक्ट्रोनिक्स के साथ पार्टनरशिप में सानंद गुजरात में सेमीकंडक्टर प्लांट लगाएगी। कैबिनेट ने तीनों प्लांट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
गुजरात के धोलेरा में लगने वाले प्लांट में टीईपीएल और पीसीएमसी द्वारा 91 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। पीएसएमसी की ताइवान में 6 सेमीकंडक्टर फाउंड्री हैं। इसकी शुरुआती क्षमता प्रति माह 50,000 वेफर हैं। एक वेफर में पांच हजार चिप्स होते हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, टेलीकॉम, डिफेंस, ऑटोमोटिव, कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स, डिसप्ले, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स आदि के लिए पावर मैनेजमेंट चिप्स बनाए जाएंगे।
टीएसएटी असम के मोरिगां प्लांट में 27 हजार करोड़ रुपए निवेश करेगी। प्लांट की क्षमता 48 मिलियन प्रति दिन है। इसमें ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, कंज्यूमर्स इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकॉम, मोबाइल फोन आदि जैसे सेगमेंट को कवर किया जाएगा। कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि, ‘आज प्रधानमंत्री ने देश में सेमीकंडक्टर फैब स्थापित करने का अहम फैसला लिया है। पहला वाणिज्यिक सेमीकंडक्टर फैब टाटा और पावरचिप-ताइवान द्वारा स्थापित किया जाएगा, जिसका संयंत्र धोलेरा में होगा।’
सीजी पावर सानंद फैक्ट्री में करेगी 7600 करोड़ रुपए का निवेश
सीजी पावर, रेनेसा इलेक्ट्रॉनिक्स जापान, स्टार्स माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स थाइलैंड के साथ मिलकर सानंद के प्लांट में 7,600 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इसकी क्षमता 15 मिलियन प्रति दिन है। सरकार के मुताबिक इन तीन प्लांट्स के जरिए 20 हजार प्रत्यक्ष और 60 हजार अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेंगे। सोमवार को बाजार बंद होने तक सीजी पावर का शेयर 4.44 फीसदी के उछाल के साथ 448 रुपए पर बंद हुआ है।

Related posts

दिल्ली के बच्चों को दो दिन की छुट्टी ! प्रदूषण की मार से सभी प्राइमरी स्कूल बंद

Clearnews

अब नहीं कटेगा न्यूनतम राशि या निष्क्रिय खातों को सक्रिय करने पर कोई शुल्क, RBI की बड़ी घोषणा

Clearnews

सर्वोच्च न्यायालयः एसबीआई को आदेश कि मंगलवार को ही सारी जानकारी जमा कर दें, विस्तार के लिए आवेदन पर लगाई फटकार..!

Clearnews