बेंगलुरूयातायात

गोवा में रनवे पर कुत्ता आया: कंट्रोल रूम ने कहा इंतजार करो… फ्लाइट वापस बेंगलूरु लौटी, 3 घंटे बाद फिर आई

बेंगलुरु से गोवा आने वाली विस्तारा फ्लाइट रनवे पर कुत्ते के आ जाने से वापस लौट गई। घटना सोमवार 13 नवंबर को गोवा के डेबोलिम एयरपोर्ट की है। रिपोर्ट के मुताबिक, विस्तारा की फ्लाइट ने दोपहर 12.55 बजे बेंगलूरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी। डेढ़ घंटे बाद विमान को गोवा के डेबोलिम हवाई अड्डे पर लैंड करना था।
इस दौरान रनवे पर अचानक कुत्ता आ गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने तुरंत इसकी सूचना पायलट को दी और कुछ देर इंतजार करने को कहा, लेकिन पायलट विमान को वापस बेंगलुरु ले गया। फिर तीन घंटे बाद प्लेन वापस लौटा।
गोवा एयरपोर्ट के डायरेक्टर बोले- पायलट रुकने की बजाय लौटा
गोवा एयरपोर्ट के डायरेक्टर धनमजय राव ने बताया- हमने डेबोलिम एयरपोर्ट के रनवे पर कुत्ते को देखते ही पायलट से कुछ देर हवा में रुकने को कहा, लेकिन उन्होंने बेंगलुरु लौटना बेहतर समझा। राव ने कहा कि कभी-कभार रनवे पर आवारा कुत्ते के घुसने की घटनाएं होती हैं, लेकिन ग्राउंड स्टाफ उसे तुरंत हटा देता है। पिछले डेढ़ साल के मेरे कार्यकाल में यह इस तरह की पहली घटना है।
विस्तारा ने लिखा- रनवे पर रुकावट के कारण लौटी फ्लाइट
फ्लाइट के वापस जाने और फिर आने की जानकारी विस्तारा ने सोशल मीडिया पर भी दी। सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट में विस्तारा ने लिखा, बेंगलूरु से गोवा जाने वाली फ्लाइट गोवा एयरपोर्ट के रनवे पर रुकावट के कारण बेंगलूरु की ओर डायवर्ट कर दी गई। यह दोपहर 3 बजे बेंगलूरु वापस आई। दो घंटे बाद एक अन्य पोस्ट में कहा गया, फ्लाइट यूके 881, जिसे बेंगलुरु के लिए डायवर्ट किया गया था, उसने बेंगलुरु से 4ः55 बजे टेकऑफ किया और 6ः15 बजे गोवा पहुंची।

Related posts

डॉ मोहन भागवत ने स्वतंत्रता दिवस पर बेंगलुरु में फहराया तिरंगा..!

Clearnews

Rajasthan: दो किलोमीटर लंबी रेल सुरंग तैयार, तेज गति से दौड़ने लगा इंजन

Clearnews

कर्नाटक में लव जिहाद का मामला..कांग्रेस पार्षद निरंजन की बेटी नेहा ने ठुकराये प्रेम प्रस्ताव तो फय्याज ने कॉलेज परिसर में उसे चाकुओं से घोंप कर मार डाला..!

Clearnews