जयपुरताज़ा समाचार

भारत (India) ने इंग्लैंड (England) को लॉर्ड्स मैदान (On Lords Ground) पर 2nd टेस्ट मैच में 151 रनों से किया चित्त (Beat)

भारतीय टीम ने इंग्लैड (England) के लॉर्ड्स मैदान पर (On Lords Ground) खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 151 रनों से चित्त (Beat) कर दिया है और पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत (India) पहले टेस्ट में जीत के करीब पहुंच रहा था लेकिन वह मैच बराबरी पर छूटा था।

भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रन का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में मेजबान टीम 120 रन पर ही सिमट गई। भारत की ओर से दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने 32 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिये। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने तीन,  इशांत शर्मा ने दो और मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया।

उल्लेखनीय है कि भारत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए अजिंक्य रहाणे (61), मोहम्मद शमी (56*) और जसप्रीत बुमराह (34*)  आठ विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए थे। विशेष रूप से आज मोहम्मद शमी और बुमराह ने अंग्रेजों की जमकर धुलाई की। इन दोनों बल्लेबाजों ने नौवें विकेट के लिए 89 रन की नाबाद साझेदारी की। उनसे पूर्व रहाणे और पुजारा के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई थी।  यह भी उल्लेखनीय है कि भारत ने दूसरे टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी में 364 रन बनाये। इसके प्रत्युत्तर में इंग्लैंड ने 391 रन बनाये थे और 27 रनों की बढ़त हासिल की थी। लेकिन, दूसरी पारी में भारत ने आठ विकेट के नुकसान 298 रन बनाये और इंग्लैंड को 272 बनाकर मैच जीतने की चुनौती दी। लेकिन, इंग्लैंड को भारत ने 120 रनों पर ऑलआउट कर मैच अपने नाम कर लिया।

Related posts

राजस्थान की कांग्रेस सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धः डोटासरा

admin

भारत समाज आधारित राष्ट्र- मनमोहन वैद्य

Clearnews

संस्कार भारती का तीन दिवसीय ” राष्ट्रीय कला मिलन उत्सव 18 से 20 अक्टूबर, 2024 को गुलाबी नगर में

Clearnews