जयपुरताज़ा समाचार

सरस्वती पूजन (Saraswati Puja) के दूसरे दिन भारत कोकिला (Bharat Kokila) लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने ली अंतिम श्वांस

भारत रत्न स्वर कोकिला लंता मंगेशकर ने आज 6 फरवरी 2022 को सुबह 8.12 बजे अंतिम श्वांस ली। भारत की ऐसी गायिका जिनके कण्ठ में सरस्वती का वास हुआ करता था, वे बसंत पंचमी को सरस्वती पूजन के दूसरे दिन ही संसार से विदा हो गयीं।  वे कोरोना से ग्रसित हो गयीं थीं और 29 दिनों से ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। उन्हें शनिवार, 5 फरवरी को वेंटीलेटर पर लिया गया था किंतु उनके विभिन्न अंगों ने काम करना बंद कर दिया। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने आज सुबह उनके निधन की जानकारी दी।

लता जी के निधन से पूरा देश दुखी है और देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अलावा प्रतिपक्ष के बड़े नेताओं सहित  दुनिया भर के लोग उन्हें सोशल मीडिया के जरिये श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को पहले उनके मुंबई स्थित पैडर रोड स्थित उनके घर पर लाया जायेगा। वहां 12 से 3 बजे तक उनके शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और फिर शाम 4 बजकर तीस मिनट पर शिवाजी पार्क स्टेडियम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक रहेगा।

93 वर्ष की उम्र तक भारत कोकिला लता मंगेशकर ने अपने सात दशक लंबे गायन करियर में करीब 20 भाषाओं में 30 हजार से अधिक गाने गाये। वर्ष 2001 में भारत का सर्वोच्चनागरिक सम्मान भारत रत्न से और 1989 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Related posts

राजस्थान सरकार छिपा रही मौत (death) के आंकड़े, आंकड़े छिपाने से अजमेर में नहीं बन पा रहे मृत्यु प्रमाण पत्र (death certificates)

admin

नाहरगढ़ अभ्यारण्य में नहीं हुई एनजीटी के आदेशों की पालना, अवमानना याचिका पर एनजीटी ने चार हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

admin

इस दीपावली (Deepawali) भी नहीं चल पाएंगे पटाखे (fire crackers), राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने 4 महीने पटाखे चलाने पर लगाई रोक, 1000 करोड़ का कारोबार होगा प्रभावित

admin