आर्थिकमुम्बई

बिना कार्ड से एटीएम से निकलेंगे पैसे, आनंद महिंद्रा बोले- क्रेडिट कार्ड कंपनियों के लिए खतरे की घंटी

भारत द्वारा यूपीआई-एटीएम लॉन्च किया गया है, जिसकी मदद से बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई के जरिए कैश निकाला जा सकता है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस सर्विस की प्रशंसा की है और यह बताया है कि डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज भारत में तेजी से बढ़ रही हैं। यह सर्विस क्रेडिट कार्ड कंपनियों के लिए नई टेंशन बना सकती है, जबकि डिजिटल सर्विसेज अब कंज्यूमर केंद्रित बन रही हैं।
भारत तरक्की के रास्ते पर तेजी से बढ़ रहा है। खासकर तकनीक के मामले में देश ने रफ्तार पकड़ ली है। पहले आप बैंक जाकर लाइन लगाकर अपने खाते से कैश निकालते थे, फिर एटीएम आई। कुछ ही मिनट में बिना बैंक गए एटीएम से कैश निकलने लगा। अब देश एक और कदम आगे बढ़ गया है। आप बिना एटीएम कार्ड के भी अपने बैंक खाते से कैश निकाल सकते हैं। भारत की इस तरक्की को देखकर महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन काफी खुश हैं।
महिंद्रा ने की भर-भरकर तारीफ
एटीएम से पैसा निकालने के लिए अब आपको डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं है। देश का पहला वाइट लेवल यूपीआई-एटीएम लॉन्च हो चुका है। आप बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई के जरिए कैश निकाल सकेंगे। आनंद महिंद्रा ने इस नई सर्विस की तारीफ करते हुए लिखा कि जिस रफ्तार से भारत की डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेस बढ़ रही है, वो तारीफ के काबिल है। डिजिटल सर्विस अब कॉरपोरेट केंद्रित होने के बजाए कंज्यूमर केंद्रित बन रहे हैं।
क्रेडिट कार्ड कंपनियों की बढ़ेगी टेंशन
आनंद महिंद्रा ने लिखा कि यूपीआई एटीएम का नया अविष्कार क्रेडिट कार्ड कंपनियों के लिए नई टेंशन बन सकता है। महिंद्रा ने यूपीआई एटीएम सर्विस की तारीफ करते हुए लिखा कि बस ध्यान इस बात का रखना है कि मैं अपना मोबाइल फोन कहीं भी न भूल जाऊं। दरअसल हिताची पेमेंट सर्विसेज ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर यूपीआई एटीएम लॉन्च किया है। इसके जरिए ग्राहक डेबिट या क्रेडिट कार्ड के बिना यूपीआई के जरिए कैश निकाल सकते हैं। आनंद महिंद्रा ने इसका वीडियो भी ट्वीट किया है। जिसमें एक शख्स बता रहा है कि कैसे यूपीआई के जरिए कैसे एटीएम से कैश निकाल सकते हैं।
कैसे काम करता है यह
यूपीआई एटीएम के जरिए नकदी निकालने के लिए सबसे पहले स्क्रीन पर यूपीआई का चुनाव करना है, एटीएम पर राशि चुनकर चुनी हुई राशि से जुड़ा यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन करना है। मोबाइल पर क्यूआर कोड स्कैन करते ही आपको यूपीआई ऐप का ऑप्शन और बैंक अकाउंट के बारे में पूछा जाएगा । लेनदेन की पुष्टि के लिए अपना यूपीआई पिन डालें। आपका कैश बाहर आ जाएगा। अगर आपके स्मार्टफोन में कोई भी यूपीआई इनेबल ऐप है तो आप यह कर सकेंगे।

Related posts

आम आदमी को मिली महंगाई से कुछ राहत, महंगाई दर जनवरी में घटकर 5.10% पर आई

Clearnews

आईपीएल-2024: केकेआर पर हुई नोटों की बौछार… सनराइरजर्स हैदराबाद को भी मिले करोड़ों

Clearnews

भारत में क्रूड ऑयल का आयात 19 प्रतिशत बढ़ा..!

Clearnews