आर्थिकदिल्ली

उबर कैब कंपनी के सीईओ और गौतम अडानी की मुलाकात, कुछ तो पक रहा है..!

कैब सेवा देने वाली कंपनी उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही आजकल भारत आए हुए हैं। शनिवार को उन्होंने भारत के दूसरे सबसे बड़े रईस और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी से मुलाकात की। अडानी ने भविष्य में उबर के साथ सहयोग की संभावना के संकेत भी दिए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अडानी और दारा ने बातचीत को काफी शानदार बताया।
अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को की कंपनी उबर के चीफ ने भारत में ईवी ट्रांसफॉर्मेशन में तेजी लाने की प्रतिबद्धता का भी जिक्र किया। इससे पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में भारत को सबसे मुश्किल मार्केट बताया था। पिछले साल दिसंबर में खबर आई थी कि अडानी ग्रुप अपने ग्रीन एनर्जी बिजनस में एक अरब डॉलर निवेश करने की योजना बना रहा है। उबर भी अपने फ्लीट में इलेक्ट्रिक गाड़ियां शामिल कर रही है। इसी महीने कंपनी ने दिल्ली में उबर ग्रीन लॉन्च करने की घोषणा की थी।
अडानी ने एक्स पर एक पोस्ट पर कहा, ‘उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही के साथ बेहद दिलचस्प बातचीत हुई। भारत में उबर के विस्तार के लिए उनका दृष्टिकोण वास्तव में प्रेरणादायक है, विशेष रूप से भारतीय ड्राइवरों और उनकी गरिमा बढ़ाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता। दारा और उनकी टीम के साथ भविष्य में सहयोग के लिए उत्साहित हूं।’
उबर के सीईओ ने कहा कि उन्होंने बेहद शानदार बातचीत के लिए नाश्ते पर अडानी ग्रुप के प्रमुख से मुलाकात की। अडानी ने मुलाकात की तस्वीरें भी पोस्ट कीं, लेकिन दोनों ने यह नहीं बताया कि मुलाकात कहां हुई। तस्वीरों से ऐसा लग रहा है कि यह बैठक अहमदाबाद में अडानी ग्रुप के मुख्यालय में हुई थी।
दारा ने क्या कहा
दारा ने अडानी की पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, ‘स्वादिष्ट नाश्ते के साथ भारत की अभूतपूर्व वृद्धि और बढ़ती उद्यमशीलता के बारे में गौतम अडानी के साथ एक बहुत ही शानदार बातचीत हुई। उबर साझा गतिशीलता को बढ़ाने और ईवीएस में बदलाव को तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपनी साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाने के लिए तत्पर है।’ उबर के सीईओ इस सप्ताह की शुरुआत में भारत पहुंचे थे। अडानी ग्रुप का बिजनस पोर्ट, एयरपोर्ट, इन्फ्रा, सीमेंट और ग्रीन एनर्जी समेत कई क्षेत्रों में फैला हुआ है।

Related posts

हमें खेद है कि पाकिस्तान पर हमारा क्षेत्राधिकार नहीं हैः दिल्ली पुलिस

Clearnews

आर्मी ने बदले फिटनेस के नियम, गर फेल हुए तो..

Clearnews

पतंजलि विज्ञापन मामले को लेकर योगगुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर सर्वोच्च न्यायालय से माफी मांगी और कहा, हमें कानून का ज्ञान कम..!

Clearnews