जयपुरताज़ा समाचार

भरतपुर में गौकसी (Cow slaughtering) के लिए 23 गाय और बछड़े लेकर उत्तर प्रदेश (UP) की ओर जाता एक ट्रक और 20 लीटर कच्ची हथकड़ शराब (Illicit liquor) जब्त

भरतपुर के उद्योग नगर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान गौकसी के लिए 23 गाय और बछड़े लेकर उत्तर प्रदेश (यूपी) की ओर जाते हुए एक ट्रक को पकड़ा है। आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में होते हुए भाग गये। जिनकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा ट्रक के केबिन से 20 लीटर कच्ची हथकड़ शराब भी मिली है।

 शहर पुलिस अधीक्षक (एसपी) देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि शनिवार, 26 जून को उद्योगनगर थाना के एएसआई हरिओम को मुखबिर से सूचना मिली कि जयपुर नम्बर के एक ट्रक में गौवंशों को भरकर रारह होते हुये यूपी की तरफ ले जाया जा रहा है। सूचना पर टीम ने रारह पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी की तो मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का एक ट्रक भरतपुर की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया।

 पुलिस टीम ने ट्रक को रोकने का इशारा किया तो गौतस्कर वर्दी में पुलिस को देख नाकाबंदी तोड़कर ट्रक को छोड कर खेतों की तरफ भाग गये। ट्रक को चेक किया गया तो उसमें 14 गाय व 9 सांड (कुल 23 गौवंश) व 20 लीटर अवैध कच्ची शराब मिली। जीवित गौवंश को मुक्त कराकर गढ़ी सांवलदास गौशाला के सुपुर्द किया गया तथा ट्रक व कच्ची शराब जप्त कर फरार गौतस्करों के विरुद्ध थाने पर आरबीए व आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

bharatapur mein gaukasee (cow slaughtairing) ke lie 23 gaay aur bachhade lekar uttar pradesh (up) kee or jaata ek trak aur 20 leetar kachchee hathakad sharaab (illicit liquor) jabt

Related posts

बेरोजगारों (unemployed) को नौकरी का झांसा, पकड़ाया (gave) फर्जी (fake) नियुक्ति पत्र (appointment letter), 1 करोड़ से अधिक ठगे (cheated)

admin

राजस्थान में 3 करोड़ से अधिक बच्चों को खिलाई जाएगी कृमि नाशक दवा

Clearnews

राजस्थान में 3 हजार से अधिक मरीज प्रतिदिन हो रहे पॉजिटिव से नेगेटिव

admin