जयपुर

भरतपुर सांसद (Bharatpur MP) रंजीता कोली (Ranjeeta Koli) को गोली मारने की मिली धमकी (Threatening)


लोकसभा में उठाया था अवैध खनन का मामला, स्थानीय खनन माफिया हुए नाराज

भरतपुर से भाजपा सांसद (Bharatpur MP) रंजीता कोली (Ranjeeta Koli) को सोमवार सुबह एक युवक ने फोन कर गोली मारने की धमकी (Threatening) दी है। सांसद के पास यह फोन उस समय आया जब वह दिल्ली में रेलवे विभाग की बैठक में जा रही थी। युवक ने खुद को भरतपुर के भुसावर निवासी महेन्द्र सिंह बताया और सांसद को फोन पर आपत्तिजनक शब्द कहे।

सांसद रंजीता कोली ने बताया कि धमकी देने वाले युवक ने उनसे कहा है कि पहले भी हमला उसने ही कराया था। लेकिन, इस बार भुसावर आने पर वह बचेंगी नहीं। कोली को यह धमकी सोमवार दोपहर करीब 12 बजे दी गई जब वह दिल्ली में रेलमंत्री के साथ मिटिंग में जा रही थी।

बताया जा रहा है कि सांसद रंजीता कोली सोमवार को लोकसभा के शून्यकाल में अवैध खनन को लेकर बड़ा मुद्दा उठाने वाली थीं। वे लगातार जिले में हो रहे अवैध खनन की रोकथाम के लिए प्रयासरत हैं। सांसद के लोकसभा में मुद्दा उठाने से पहले ही उनको धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने कहा कि अगर वह नहीं मानीं तो जान से मार दिया जाएगा।

धमकी पर सांसद ने भरतपुर के खनन माफियाओं पर शक जाहिर किया है। देर शाम दिल्ली पुलिस में इस संबंध में शिकायत दी गई है। सांसद रंजिता कोली पर 28 मई को भी रात में हमला हुआ था। हमले दौरान सांसद भरतपुर से हलैना की तरफ जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में अज्ञात लोगों ने गाड़ी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया था। उसके बाद हमलावर फरार हो गये थे।

उल्लेखनीय है कि हमले के आरोपियों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। वे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। इस मामले ने काफी तूल भी पकड़ा था। वह मामला शांत हुआ भी नहीं था कि उससे पहले ही सांसद को फिर से जान से मारने की धमकी दे दी गई।


Related posts

जयपुर (Jaipur) में 10 दिन साधना (meditation) करेंगे केजरीवाल, मोबाइल, टीवी, अखबार और लैपटॉप से रहेंगे दूर

admin

मुख्यमंत्री (CM) गहलोत (Gehlot) ने सड़क कार्य का वर्चुअल शिलान्यास किया, कहा जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के प्रस्ताव भेजें, विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखेगी सरकार

admin

ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दे केन्द्र सरकार, इससे पूर्वी राजस्थान में सर्वांगीण विकास होगा सुनिश्चितः गहलोत

Clearnews