जयपुरताज़ा समाचार

भारतीय जनता पार्टी ने दिया पीतलिया को धोखाः डोटासरा

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सहाड़ा उपचुनाव में लादूराम पीतलिया के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। रविवार, 4 अप्रेल को चुरू जिले के सुजानगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डोटासरा ने कहा कि भाजपा ने सहाड़ा में पिछले चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे लादूराम पीतलिया को धोखे से भाजपा में शामिल करने के बाद उनका टिकट काट दिया। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में पीतलिया को निर्दलीय फार्म भरने पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापे एवं बर्बाद करने की धमकी देकर नाम वापस करा लिया।

      डोटासरा ने कहा कि सहाड़ा में पिछले चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे लादूराम पीतलिया को धोखे से भाजपा ज्वाइन करवाई गई। ज्वाइन करने के बाद टिकट काट दी, निर्दलीय फार्म भरने पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापे डाले गये तथा बर्बाद करने की धमकी दी गई। इस प्रकार की संवैधानिक मर्यादाहीनता पूरे देश में कहीं भी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग कर क्या कर रहा है? खबर मीडिया में आने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

सुजानगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक

   उन्होंने कहा कि अब भारत सरकार नहीं मोदी सरकार हो गई है। केन्द्र का मंत्री या सांसद केन्द्र सरकार को भाजपा सरकार या एनडीए सरकार कह देता है तो शाम को शामत आ जाती है। उसे मोदी सरकार कहना पड़ता है। शिक्षा मंत्री ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर चुनाव आयोग निष्पक्ष होता तो वल्लभगढ़ का चुनाव साथ होता। वल्लभगढ़ का चुनाव करवाते तो हरियाणा में चुनाव करवाने पड़ते और भाजपा के नेताओं को हरियाणा के गांवों में नहीं घुसने देते क्योंकि सडक़ों पर जो किसान भुखा प्यासा बैठा है।

कोई भी सरकार जनता एवं मतदाता से जिद नहीं करती। चंद कॉरपोरेट घरानों को लाभ देने के लिए किसान की उपज पर डाका डालने के लिए यह बिल लाया जा रहा है।   डोटासरा ने कहा कि जब भूमि अधिग्रहण बिल वापस हो सकता है तो कृषि कानून वापस क्यों नहीं हो सकते। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि उपचुनाव को हल्के में नहीं लेना है तथा वर्तमान परिस्थितियों में बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना है।

Bharatiya Janata Party betrayed Pitalia: Dotasara

Related posts

पौधे लगाओ, आदान किट गिफ्ट में पाओ, राजस्थान आवासन मंडल आमजन को पौधारोपण (tree plantation) से जोड़ेगा, आरएचबी ग्रीन एप (RHB green App) लांच

admin

बिहार चुनावः नीतीश के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर बढ़ रही है सत्ता की तरफ

admin

प्रतीकात्मक दांडी मार्च : दांडी यात्रा आजादी के इतिहास का सुनहरा अध्याय, अन्याय के खिलाफ खड़ी हो युवा पीढ़ी

admin