जयपुर

भीलवाड़ा के मांडलगढ़ नगर पालिका का चेयरमैन रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार, बिलों के भुगतान के एवज में वसूल रहा था 4 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की भीलवाड़ा द्वितीय इकाई ने सोमवार, 21 जून को भीलवाड़ा में मांडलगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन संजय डांगी को परिवादी से 4 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि भीलवाड़ा द्वितीय इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत की गई थी कि नगर पालिका क्षेत्र में कराये गये विभिन्न कार्यों के बिलों के भुगतान और सिक्योरिटी डिपॉजिट की राशि जारी करने के एवज में चेयरमैन द्वारा बकाया के 23 फीसदी कमीशन के हिसाब से साढ़े चार लाख रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।

शिकायत पर द्वितीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजराज सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया और ट्रेप की कार्रवाई आयोजित कर संजय डांगी को 4 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी ने परिवादी से 30 हजार रुपए पहले ही प्राप्त कर लिए थे। ब्यूरे के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी के घर और अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

बूंदी में पटवारी 5 हजार लेते गिरफ्तार
सोमवार को ही एक अन्य कार्रवाई में एसीबी की बूंदी इकाई ने जिले की इंद्रगढ़ तहसील के पटवार हल्का बड़ा खेड़ा के पटवारी विकास शर्मा को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। परिवादी की कृषि भूमि की पैमाइश कर नकल जमाबंदी व खसरा गिरदावरी देने के एवज में पटवारी ने 6 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। सत्यापन के दौरान पटवारी ने 1 हजार रुपये ले लिये। इसके बाद ट्रेप की कार्रवाई कर पटवारी को 5 हजार रुपये लेते गिरफ्तार किया गया।

एनसीसी का वरिष्ठ सहायक 5 हजार की घूस लेते गिरफ्तार

तीसरी कार्रवाई में एसीबी की सीकर इकाई ने 3 राज बटालियन, एनसीसी के वरिष्ठ सहायक विक्रम सिंह को 5 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। परिवादी को एनसीसी का सामान संबधित कॉलेजों में विक्रय कराने के एवज में विक्रम सिंह तीन किश्तों में 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा था। इकाई की ओर से शिकायत का सत्यापन कराया जाकर ट्रेप की कार्रवाई आयोजित की गई। पुलिस निरीक्षक सुरेश चंद और उनकी टीम ने परिवादी से प्रथम किश्त के रूप में 5 हजार रुपये लेते विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

राजस्थान में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश को लेकर आया अलर्ट

Clearnews

कोरोना संकट से अनाथ (Orphan) हुए बच्चों के मददगार बनेंगे खाचरियावास, फ्री शिक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के लिए 6 महीने की तनख्वाह देकर बनाएंगे किड्स वेलफेयर फंड (kids welfare fund)

admin

राष्ट्रीय जम्बूरी में मुख्यमंत्री ने विकास प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

admin