कोरोना को लेकर गंभीर लापरवाही
भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा शहर को कोरोना नियंत्रण के मामले में मॉडल के तौर पर देखा जाता रहा है । मार्च-अप्रेल के दौरान जहां प्रशासन के चुस्त-दुरुस्त होने के अलावा आम नागिरक भी बेहद जागरूक रहे थे। लेकिन, अब यहां सावधानी हटती दिखाई दे रही है। यहां एक बुजुर्ग नागरिक की मौत पर कोरोना संबंधी सरकार के दिशानिर्देशों की उपेक्षा तो हुई ही साथ ही धारा 144 का उल्लंघन भी किया गया। मंगलवार को शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में दिवंगत लादूलाल श्रीवाल की शव यात्रा उनके ब्राह्मणों की कुई स्थित घर से कोठारी नदी रामघाट तक धूमधाम के साथ निकाली गई।
शवयात्रा में शामिल होने का दिया था विज्ञापन
सुभाषनगर थाना अधिकारी पुष्पा कसोटिया ने अनुसार इस मामले में सोशल मीडिया पर शव यात्रा के फोटो वायरल हुए। फोटो में स्पष्ट दिख रहा था कि शव यात्रा के दौरान काफी लोगों की भीड़ जुटी। कसोटिया ने इस मामले में प्रसंज्ञान लेते हुए मृतक के चौदह रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 270, 271, राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 की धारा 5 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत यह प्रकरण दर्ज किया गया है। लादूलाल की शव यात्रा में शामिल होने के लिए परिजनों ने निश्चित समय और मार्ग विवरण का समाचार पत्रों में विज्ञापन भी दिया था।