अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरराजनीतिश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

बिजली-पानी बिल माफ करने के लिए भाजपा ने सौंपे ज्ञापन

जयपुर। प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार से लॉकडाउन अवधि के बिजली-पानी बिलों को माफ करने की मांग क्या की, राजस्थान में भाजपा ने पूरे प्रदेशभर में मंडल स्तर पर बिजली-पानी के बिलों को माफ करने के लिए सरकार को ज्ञापन दे डाले।

भाजपा की ओर से गुरुवार को पूरे प्रदेशभर में मंडल स्तर पर लॉकडाउन अवधि के बिजली-पानी बिलों को माफ करने के लिए विद्युत निगमों के स्थानीय कार्यालयों में ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन में बिजली बिलों में आई अनियमितताओं को भी दूर करने की मांग की गई है।

जयपुर में भी भाजपा के सभी मंडलों ने ज्ञापन सौंपे। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी के नेतृत्व में आदर्श नगर और जवाहर नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने सहायक अभियंता आदर्श नगर और पंचवटी सर्किल, राजापार्क को ज्ञापन सौंपा।

हवामहल मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विद्युत अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। मालवीय नगर मंडल में राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा के नेतृतव में कार्यकर्ताओं ने सत्कार शॉपिंग सेंटर स्थित जलदाय विभाग के एईएन कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

श्योपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकरण सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने श्योपुर के सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने बिलों में अनियमितता के विरोध में अपनी बांहों पर काली पट्टियाँ बांध रखी थी। ज्ञापन में कहा गया कि जनता को बढ़े बिजली बिलों के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में बिलों को माफ किया जाए।

Related posts

जिस विरासत पर पड़ा जयपुर स्मार्ट सिटी का पांव, वहीं हुआ बंटाधार, नए निर्माण के लिए त्रिपोलिया पर स्थित पुस्तकालय भवन के छज्जे तोड़े, स्मार्ट सिटी करा रहा महाराजा पुस्तकालय का जीर्णोद्धार, विरासत की बर्बादी पर नगर निगम हैरिटेज मौन

admin

भारत जोड़ो यात्रा पर राजे का हमला, कहा इस सरकार के खिलाफ कांग्रेस नेताओं, विधायकों और मंत्रियों में भी आक्रोश

admin

हरियाणाः पीएम मोदी की मौजूदगी में नायब सिंह सैनी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, 13 कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ

Clearnews