अलवरजयपुर

बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण संवेदनशीलता से करें

जयपुर। श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली की अध्यक्षता में शुक्रवार को अलवर लिऎ के उमरैण पंचायत समिति सभागार में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक एवं विद्युत समस्या निराकरण शिविर आयोजित हुआ। जूली ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि अलवर ग्रामीण क्षेत्र एवं जिले में विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने तथा बिजली से संबंधित समस्याओं व शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए गंभीरतापूर्वक जनहित में संवेदनशीलता से कार्य करें।

कोताही बर्दाश्त नहीं

उन्होंने कहा है कि मौजूदा दौर में सुचारू विद्युत आपूर्ति बहुत ही अपरिहार्य है क्योंकि जीवन की सभी मूलभूत आवश्यकताओं से बिजली का उपयोग जुड़ा हुआ है, इसलिए विद्युत शिकायतों के निराकरण में कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग का कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया गया तो उसको किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।

उन्होंने कृषि एवं पेयजल से संबंधित योजनाओं आदि के लिए बिजली के कनेक्शन प्राथमिकता के आधार पर करने, पेयजल गतिविधियों के लिए विद्युत आर्पूति निरन्तर एवं पर्याप्त बनाए रखने और बिजली से संबंधित समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान के लिए मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों सहित लाइनमैन स्तर तक सभी कार्मिको को इस बात के लिए पाबंद किया जाए कि आम उपभोक्ताओं के फोन सुनते हुए गंभीरता से उनकी बिजली समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण करें।

उन्होंने कहा कि रिहायशी भवनों तथा अन्य निजी इमारतों से गुजर रही बिजली लाइनों को हटाने के लिए रूपरेखा तैयार की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सुरक्षा की दृष्टि से सरकारी स्कूलों से गुजर रही विद्युत लाइनों को हटाने के लिए अभियान चलाएं और इन्हें निःशुल्क शिफ्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि बारिश के इस मौसम में आमजन को विद्युत जनित खतरों से बचाने के लिए एहतियात बरती जाए। विद्युत तंत्र की मेंटिनेंस का काम समय पर हो।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग के अधिकारी आपसी तालमेल के साथ कार्य करें ताकि आमजन की समस्याओं के निस्तारण में तेजी आ सके। उन्होंने कहा कि बिजली और पानी से संबंधित अधिकारियों व विभागों में पारस्परिक समन्वय को और अधिक मजबूत करने तथा पानी-बिजली की आपूर्ति में नियमित्ता के प्रति और अधिक गंभीरता बरतने के लिए निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि शिविर में उपभोक्ताओं की जो परिवेदनाएं प्राप्त हुई है, उन्हें सूचीबद्ध करें जिसमें उनके मोबाइल नम्बर संधारित अनिवार्य रूप में कर त्वरित निराकरण करें। निराकरण के पश्चात संबंधित उपभोक्ता को सूचना देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निस्तारित की गई परिवेदनाओं की जानकारी मंत्री स्वयं उपभोक्ताओं को फोन कर लेंगे। विरोधाभास मिलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के फील्ड स्टाफ की शिकायतें अधिक मिलती है अतः बिजली विभाग के अधिकारी तथा प्रशासनिक अधिकारी फील्ड में जाकर विद्युत विभाग से जुड़े र्कामिकों का औचक निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित र्कामिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

वीसीआर से जुड़ी शिकायतों पर उन्होंने कहा कि विद्युत चोरी पर लगाम लगाना जरूरी है किंतु इसकी रोकथाम की आड़ में ईमानदार उपभोक्ताओं को परेशान किया जाना पाया गया तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिन उपभोक्ताओं की वीसीआर से संबंधित विसंगति है तो उसे तुरंत दुरुस्त करें। विसंगतियां यदि जयपुर स्तर की है तो उनसे जुड़ी फाइलों को जयपुर ले जाकर वीसीआर से जुड़ी विसंगतियों को दुरुस्त कराकर उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाये।

Related posts

पेपरलीक मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण के बंगले के अवैध निर्माण को जेडीए ने चलाया बुलडोजर

admin

182 चिकित्सा संस्थानों में पीपीपी मोड पर जल्द उपलब्ध होगी हीमोडायलिसिस सुविधा

Clearnews

गुटबाजी के रंग ने नड्डा के स्वागत में घोली भंग, विधायक और विधायक प्रत्याशियों की बेरुखी से फीका रहा स्वागत समारोह

admin