कोरोनाजयपुरस्वास्थ्य

बिना मास्क पहने सामान बेचा, 714 दुकानदारों के चालान

जयपुर। कोरोना संक्रमण काल में गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ नगर निगम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। बिना मास्क पहने सामान बेचते हुए पाए गए 714 दुकानदारों के चालान काटे गए और उनसे 1 लाख 92 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।

राजधानी के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए नगर निगम सैनेटाइजेशन और साफ-सफाई का काम कर रहा है। इसी के साथ सरकार द्वारा लागू की गई गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है।

निगम आयुक्त के निदेशन पर सतर्कता शाखा ने मास्क लगाए बिना सामान बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की। सतर्कता शाखा के निरीक्षक राकेश यादव ने बताया कि शाखा द्वारा नियमों की पालना नहीं करने वालों पर रोज कार्रवाई की जाएगी।

यादव ने बताया कि बिना मास्क पहने सामान खरीदते पाए जाने पर 149 लोगों और सोश्यल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले 37 लोगों के भी चालान किए गए। इस दौरान अतिक्रमियों पर भी कार्रवाई करते हुए कैरिंग चार्ज वसूला गया।

Related posts

छह दशकों में अपना मुख्यालय भी नहीं बनवा पाया पुरातत्व विभाग

admin

पुरातत्व विभाग राजस्थान में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने लगी तो तिलमिलाए अधिकारी, खुद को दूध का धुला साबित करने के लिए कर रहे मीडिया मैनेजमेंट

admin

नागौर के मूंडवा में अम्बुजा सीमेंट के नये प्लांट का उद्घाटन (New plant of Ambuja Cement in Mundwa) : इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) बोले, प्राकृतिक संसाधनों (Natural resources) के संतुलित दोहन (Balanced exploitation) से बदल सकती है प्रदेश की तस्वीर (picture of the state)

admin