कोरोनाजयपुरस्वास्थ्य

बिना मास्क पहने सामान बेचा, 714 दुकानदारों के चालान

जयपुर। कोरोना संक्रमण काल में गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ नगर निगम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। बिना मास्क पहने सामान बेचते हुए पाए गए 714 दुकानदारों के चालान काटे गए और उनसे 1 लाख 92 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।

राजधानी के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए नगर निगम सैनेटाइजेशन और साफ-सफाई का काम कर रहा है। इसी के साथ सरकार द्वारा लागू की गई गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है।

निगम आयुक्त के निदेशन पर सतर्कता शाखा ने मास्क लगाए बिना सामान बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की। सतर्कता शाखा के निरीक्षक राकेश यादव ने बताया कि शाखा द्वारा नियमों की पालना नहीं करने वालों पर रोज कार्रवाई की जाएगी।

यादव ने बताया कि बिना मास्क पहने सामान खरीदते पाए जाने पर 149 लोगों और सोश्यल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले 37 लोगों के भी चालान किए गए। इस दौरान अतिक्रमियों पर भी कार्रवाई करते हुए कैरिंग चार्ज वसूला गया।

Related posts

आरएसएस ने कहा कि परतंत्रता के प्रतीकों से मुक्त होना है आवश्यक, जयपुर में निकाला गया पथसंचलन

Clearnews

आरएएस (RAS) भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी परीक्षा के 2 दिन पूर्व व 1 दिन बाद तक राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) बसों में मुफ्त (Free) सफर कर सकेंगे

admin

जयपुर में ड्रग इंस्पेक्टर 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, पूछताछ में रिश्वत की रकम उपर तक बंटने की बात कबूली

admin