कोरोनाजयपुरस्वास्थ्य

बिना मास्क पहने सामान बेचा, 714 दुकानदारों के चालान

जयपुर। कोरोना संक्रमण काल में गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ नगर निगम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। बिना मास्क पहने सामान बेचते हुए पाए गए 714 दुकानदारों के चालान काटे गए और उनसे 1 लाख 92 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।

राजधानी के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए नगर निगम सैनेटाइजेशन और साफ-सफाई का काम कर रहा है। इसी के साथ सरकार द्वारा लागू की गई गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है।

निगम आयुक्त के निदेशन पर सतर्कता शाखा ने मास्क लगाए बिना सामान बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की। सतर्कता शाखा के निरीक्षक राकेश यादव ने बताया कि शाखा द्वारा नियमों की पालना नहीं करने वालों पर रोज कार्रवाई की जाएगी।

यादव ने बताया कि बिना मास्क पहने सामान खरीदते पाए जाने पर 149 लोगों और सोश्यल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले 37 लोगों के भी चालान किए गए। इस दौरान अतिक्रमियों पर भी कार्रवाई करते हुए कैरिंग चार्ज वसूला गया।

Related posts

ठंडा मौसम फिर पलटी मारेगा, राजस्थान 8-9 फरवरी को हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात की संभावना

admin

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर किया आग्रह, आरटीआई कार्यकर्ताओं और व्हिसलब्लोअर्स की सुरक्षा के लिए नियम शीघ्र अधिसूचित करे केन्द्र

admin

प्रशासन (administration) गांवों और शहरों के संग (with the villages and Cities) अभियान (campaign) का बहिष्कार करेंगे राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt.) के कर्मचारी

admin