जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था और करौली हिंसा पर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

जयपुर। राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था और करौली हिंसा को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के नेतृत्व में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में भाजपा ने राज्यपाल कलराज मिश्र से कहा कि करौली में सरकार एक तरफा कार्रवाई कर रही है। ज्ञापन में कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की गई है।

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, वरिष्ठ राज्यसभा सदस्य ओम प्रकाश माथुर, डॉ किरोड़ी लाल मीणा, भाजपा विधायक दल के उप नेता राजेंद्र राठौड़, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, लोकसभा सदस्य जसकौर मीणा, मनोज राजोरिया, सुखबीर सिंह जौनपुरिया, रंजीता कोली सहित विभिन्न नेता मौजूद रहे।

Related posts

एक रुपए का जुर्माना दो, सार्वजनिक माफी मांगो, नहीं तो कानूनी कार्रवाई

admin

प्रदेश में 748 कस्टम हायरिंग केन्द्र स्थापित किसानों को सस्ते किराए पर मिल रहे कृषि उपकरण

admin

गहलोत ने केंद्र सरकार को घेरा, कहा ईआरसीपी परियोजना को बंद करने के लिए बोला था, लेकिन हमने बंद नहीं की योजना

admin