जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था और करौली हिंसा पर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

जयपुर। राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था और करौली हिंसा को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के नेतृत्व में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में भाजपा ने राज्यपाल कलराज मिश्र से कहा कि करौली में सरकार एक तरफा कार्रवाई कर रही है। ज्ञापन में कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की गई है।

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, वरिष्ठ राज्यसभा सदस्य ओम प्रकाश माथुर, डॉ किरोड़ी लाल मीणा, भाजपा विधायक दल के उप नेता राजेंद्र राठौड़, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, लोकसभा सदस्य जसकौर मीणा, मनोज राजोरिया, सुखबीर सिंह जौनपुरिया, रंजीता कोली सहित विभिन्न नेता मौजूद रहे।

Related posts

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, 13 श्रद्धालुओं की मौत की सूचना

admin

राजस्थान को मिली छह खेलों में राष्ट्रीय स्कूली स्पर्धाओं की मेजबानी, जोधपुर में टेनिस, बाड़मेर में बास्केटबाल, श्रीगंगानगर में होंगे जूडो, बीकानेर में वेट लिफ्टिंग एवं सॉफ्टबॉल, जयपुर में कबड्डी के टूर्नामेंट होंगे

Clearnews

सभी आयुवर्ग (all age groups) के कई बीमारियों से ग्रसित लोगों (co morbid) को भी लगे प्रिकॉशन डोज (precaution dose) : गहलोत

admin