जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था और करौली हिंसा पर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

जयपुर। राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था और करौली हिंसा को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के नेतृत्व में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में भाजपा ने राज्यपाल कलराज मिश्र से कहा कि करौली में सरकार एक तरफा कार्रवाई कर रही है। ज्ञापन में कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की गई है।

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, वरिष्ठ राज्यसभा सदस्य ओम प्रकाश माथुर, डॉ किरोड़ी लाल मीणा, भाजपा विधायक दल के उप नेता राजेंद्र राठौड़, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, लोकसभा सदस्य जसकौर मीणा, मनोज राजोरिया, सुखबीर सिंह जौनपुरिया, रंजीता कोली सहित विभिन्न नेता मौजूद रहे।

Related posts

राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होने के आसार , इन जिलों में बारिश के संभव

Clearnews

बसपा से कांग्रेस में गए विधायकों का मामला, तीसरी बार पेश हुई याचिका

admin

Rajasthan: कुल जल संग्रहण क्षमता का 59.71 फीसदी पानी आया, 114 बांध पूरे भरे, प्रदेश में 18 जुलाई तक औसत से 72 फीसदी अधिक वर्षा हुई

Clearnews