चुनावजयपुर

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 41 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, 7 सांसदों को दिया टिकट

राजस्थान विधानसभा चुनाव की तिथि के ऐलान के चंद घंटों बाद ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तत्परता दिखाते हुए चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। पिछले सप्ताह ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया था । इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए।
7 सांसद भी होंगे मैदान में
राजस्थान में बीजेपी द्वारा जारी की गयी 41 उम्मीदवारों की पहली लिस्टमें 7 सांसदों को भी विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया है। इनके नाम इस प्रकार हैं :राज्यवर्धन राठौड़, दीया कुमारी, नरेंद्र कुमार, भगीरथ चौधरी, किरोड़ी लाल मीणा, बाबा बालकनाथ, देवी सिंह पटेल। इनमे झोटवाड़ा से सांसद राज्यवर्धन राठौड़, दूसरी सांसद दीया कुमारी को विद्याधर नगर से, बाबा बालकनाथ को तिजारा से और किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर से मैदान में उतारा गया है। हालांकि, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सहित कई दिग्गज नेताओं के नाम पहली लिस्ट में नहीं हैं।


Related posts

राजस्थान में सोनोग्राफी सेंटर्स का होगा नियमित और औचक निरीक्षण, भ्रूण लिंग जांच को अभियान बनाकर आमजन को जागरूक किया जाएगा

admin

राजस्थान (Rajasthan) में अवैध शराब (illicit liquor) के खिलाफ (against) शुरू हुआ सघन अभियान (campaign)

admin

राजस्थान में 13 नवंबर को होंगे 7 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव

Clearnews