जयपुर

मालपुरा (Malpura) में हिंदुओं के पलायन (exodus of Hindus ) की छानबीन को भाजपा (BJP) ने बनाई कमेटी

टोंक जिले के मालपुरा ((Malpura) कस्बे से हिन्दुओं का पलायन जारी है। कहा जा रहा है कि अब तक 300 हिंदू परिवार मालपुरा से पलायन कर चुके हैं। मालपुर से बड़े पैमाने पर हिंदुओं के पलायन (exodus of Hindus) मामले की छानबीन ( investigate) के लिए भाजपा (BJP) ने एक कमेटी ( committee) का गठन किया है।

प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के निर्देश पर गठित कमेटी में सांसद सुमेधानंद सरस्वती, सोजत विधायक शोभा चौहान और पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल को शामिल किया गया है। यह कमेटी मालपुरा जाएगी और मौके के तथ्यों को उजागर करते हुए रिपोर्ट बनाकर प्रदेशाध्यक्ष को सौंपेगी। मालपुरा दौरे में कमेटी सदस्यों के साथ मालपुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी और जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा भी साथ रहेंगे।

मालपुरा में हिन्दुओं के पलायन मामले में पूनिया ने सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि यह कोई पाकिस्तान या तालिबान नहीं है, जहां हिन्दू सुरक्षित नहीं है। सरकार को इस मामले में संज्ञान लेकर उचित कदम उठाना चाहिए। इस के चलते भाजपा की ओर से तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जो मौके पर सच्चाई का पता लगाएगी।

Related posts

पंचायत व जिला परिषद चुनाव ने बढ़ाई कांग्रेस में अंतरकलह, क्रास वोटिंग व दल बदलने पर गहलोत समर्थक मंत्री का पायलट समर्थकों पर हमला

admin

राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने कहा, कार्मिकों के वैक्सीनेशन के बाद ही चुनावी ड्यूटी (Election Duty) लगाई जाए

admin

करौली के खोड़ा, डेडरोली, टोडुपुरा और लीलोटी के आयरन ओर ब्लॉकों की ई-नीलामी शुरू

Clearnews