जयपुर

मालपुरा (Malpura) में हिंदुओं के पलायन (exodus of Hindus ) की छानबीन को भाजपा (BJP) ने बनाई कमेटी

टोंक जिले के मालपुरा ((Malpura) कस्बे से हिन्दुओं का पलायन जारी है। कहा जा रहा है कि अब तक 300 हिंदू परिवार मालपुरा से पलायन कर चुके हैं। मालपुर से बड़े पैमाने पर हिंदुओं के पलायन (exodus of Hindus) मामले की छानबीन ( investigate) के लिए भाजपा (BJP) ने एक कमेटी ( committee) का गठन किया है।

प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के निर्देश पर गठित कमेटी में सांसद सुमेधानंद सरस्वती, सोजत विधायक शोभा चौहान और पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल को शामिल किया गया है। यह कमेटी मालपुरा जाएगी और मौके के तथ्यों को उजागर करते हुए रिपोर्ट बनाकर प्रदेशाध्यक्ष को सौंपेगी। मालपुरा दौरे में कमेटी सदस्यों के साथ मालपुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी और जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा भी साथ रहेंगे।

मालपुरा में हिन्दुओं के पलायन मामले में पूनिया ने सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि यह कोई पाकिस्तान या तालिबान नहीं है, जहां हिन्दू सुरक्षित नहीं है। सरकार को इस मामले में संज्ञान लेकर उचित कदम उठाना चाहिए। इस के चलते भाजपा की ओर से तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जो मौके पर सच्चाई का पता लगाएगी।

Related posts

राजस्थान में हेल्थ केयर संबंधित कौशल विकास कोर्सेज में होगा नवाचार

admin

सीकर में भूकंप के झटके, 3.8 रही तीव्रता

admin

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (CM Chiranjeevi Health insuarance Scheme) में लाभान्वितों की संख्या 1 लाख के पार, अब तक 1 लाख 44 हजार क्लेम (Claim) हुए सबमिट

admin