जयपुर

भाजपा (BJP) की यात्रा पर खाचरियावास का कटाक्ष जन आशीर्वाद (Jan Ashirwad) नहीं जन धोखा यात्रा

भाजपा (BJP) की जन आशीर्वाद (Jan Ashirwad) यात्रा को लेकर राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर कटाक्ष किया है। खाचरियावास ने भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को जन धोखा यात्रा करार दिया है।

गुरुवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का ग्राफ इतना गिर गया है कि 3 साल पहले ही जनता के बीच जाकर जनता का आशीर्वाद मांगने की जरूरत पड़ गई।

खाचरियावास ने केन्द्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में जब ऑक्सीजन की जरूरत थी, लोग ऑक्सीजन के अभाव में मर रहे थे। तब यह केंद्रीय मंत्री कहां थे? जब लोग ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी के बिना मर रहे थे तब यह लोग घरों में कैद थे। क्या भाजपा इसलिए आशीर्वाद मांग रही है कि लोगों को ऑक्सीजन नहीं दे पाए? परिवहन मंत्री ने कहा कि आज पूरा देश महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी से त्रस्त है। अगर भाजपा जनता का आशीर्वाद चाहती है तो मनरेगा की तर्ज पर शहरों में रोजगार योजना लागू करें।

Related posts

जी क्लब गोलीकांड के आरोपी तीन बदमाश ​आगरा से गिरफ्तार, जयपुर लाते समय भागने की कोशिश की तो हुई गोलबारी

admin

न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून (MSP Law) नहीं होने के कारण किसान (Farmers) को उठाना पड़ रहा है घाटा: रामपाल जाट

admin

लम्पी स्किन डिजीज आधे राजस्थान में फैली, पशुपालन विभाग को अब आई बीमारी को फैलने से रोकने की याद

admin