जयपुर

भाजपा (BJP) की यात्रा पर खाचरियावास का कटाक्ष जन आशीर्वाद (Jan Ashirwad) नहीं जन धोखा यात्रा

भाजपा (BJP) की जन आशीर्वाद (Jan Ashirwad) यात्रा को लेकर राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर कटाक्ष किया है। खाचरियावास ने भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को जन धोखा यात्रा करार दिया है।

गुरुवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का ग्राफ इतना गिर गया है कि 3 साल पहले ही जनता के बीच जाकर जनता का आशीर्वाद मांगने की जरूरत पड़ गई।

खाचरियावास ने केन्द्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में जब ऑक्सीजन की जरूरत थी, लोग ऑक्सीजन के अभाव में मर रहे थे। तब यह केंद्रीय मंत्री कहां थे? जब लोग ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी के बिना मर रहे थे तब यह लोग घरों में कैद थे। क्या भाजपा इसलिए आशीर्वाद मांग रही है कि लोगों को ऑक्सीजन नहीं दे पाए? परिवहन मंत्री ने कहा कि आज पूरा देश महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी से त्रस्त है। अगर भाजपा जनता का आशीर्वाद चाहती है तो मनरेगा की तर्ज पर शहरों में रोजगार योजना लागू करें।

Related posts

राजसथान में हाथ से मैला ढोने वाले कर्मियों के नियोजन एवं पुर्नवास के लिए स्वच्छकारों का करवाया जाएगा पुनः सर्वे

admin

रीट परीक्षा (REET exam) के लिए जयपुर शहर (Jaipur City) में बनाए गए 5 अस्थाई बस स्टैंड (temporary bus stand)

admin

बाल श्रम को रोकने के लिए चलाए जाएंगे विशेष अभियान

admin