जयपुर

भाजपा (BJP) की यात्रा पर खाचरियावास का कटाक्ष जन आशीर्वाद (Jan Ashirwad) नहीं जन धोखा यात्रा

भाजपा (BJP) की जन आशीर्वाद (Jan Ashirwad) यात्रा को लेकर राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर कटाक्ष किया है। खाचरियावास ने भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को जन धोखा यात्रा करार दिया है।

गुरुवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का ग्राफ इतना गिर गया है कि 3 साल पहले ही जनता के बीच जाकर जनता का आशीर्वाद मांगने की जरूरत पड़ गई।

खाचरियावास ने केन्द्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में जब ऑक्सीजन की जरूरत थी, लोग ऑक्सीजन के अभाव में मर रहे थे। तब यह केंद्रीय मंत्री कहां थे? जब लोग ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी के बिना मर रहे थे तब यह लोग घरों में कैद थे। क्या भाजपा इसलिए आशीर्वाद मांग रही है कि लोगों को ऑक्सीजन नहीं दे पाए? परिवहन मंत्री ने कहा कि आज पूरा देश महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी से त्रस्त है। अगर भाजपा जनता का आशीर्वाद चाहती है तो मनरेगा की तर्ज पर शहरों में रोजगार योजना लागू करें।

Related posts

नगर निगम हैरिटेज में 3 जूनियर अधिकारी फिर बने ‘बॉस’

admin

राजस्थानः मुख्यमंत्री ने दिये 13 जिलों में लागू नाइट कर्फ्यू हटाने के निर्देश

admin

राजस्थान सरकार (Rajasthan government) के कुप्रबंधन (mismanagement) से राज्य में बिजली संकट (Power crisis), पूर्व मुख्मंत्री वसुंधरा राजे (Ex CM Vasundhara Raje) ने सरकार को घेरा

admin