दिल्लीराजनीति

जेपी नड्डा के संकेतों को समझें तो वसुंधरा राजे को मिलेगा खास जिम्मा..!

बीजेपी ने राजस्थान में चौंकाते हुए मुख्यमंत्री के नए चेहरे पर अपना बड़ा दांव खेलकर भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया है। इसी के साथ छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के पूर्व मुख्यममंत्रियों के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि पार्टी ने इन नेताओं को पार्टी में उनके कद के हिसाब से जिम्मेदारी सौंपी दिए जाने की बात कही है। जेपी नड्डा के बयान के मुताबिक इन तीनों नेताओं को बीजेपी लोकसभा चुनाव में उपयोग कर सकती है।
बीजेपी ने राजस्थान में चौंकाते हुए मुख्यमंत्री के नए चेहरे पर अपना बड़ा खेलकर भजनलाल को मुख्यमंत्री बनाया। ऐसा ही छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भी देखने को मिला। अब सियासत में इन तीनों राज्यों के पूर्व मुख्यममंत्रियों के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं। सियासी जानकार चर्चा कर रहे हैं आखिर छत्तीसगढ़ के रमन सिंह, मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान की वसुंधरा राजे का अब क्या भविष्य होगा? इसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ा संकेत दिया है।
नड्डा ने कहा इन नेताओं को पार्टी नया काम सौंपेगी
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से राजस्थान की वसुंधरा राजे, मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के रमन सिंह की अगली भूमिका को लेकर सवाल उठाए गए। इस पर उन्होंने कहा कि पार्टी वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी नहीं करेगी। उन्हें पार्टी में उनके कद के हिसाब से जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। पार्टी इन नेताओं का उपयोग अच्छे कामों में करेगी। नड्डा से सवाल किया गया कि क्या उनको शिवराज, वसुंधरा या रमन सिंह के बागी तेवर की झलक नजर आ रही है? इस पर उन्होंने बड़ी सफाई से इसका जवाब देते हुए कहा कि मानव स्वभाव को समझकर उनके अनुरूप व्यवहार करना कार्यकर्ता को आता है।
नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया
नड्डा ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान का उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी में त्याग करने के श्रृंखला मिल जाएगी। पार्टी ने यहां नए चेहरों को मौका दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में ऐसी नैतिकता नहीं है। कांग्रेस के नेता तो कुर्सी से चिपके रहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा में बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्होंने पद से इस्तीफा देकर संगठन का काम संभाला है।
नड्डा के बयान के क्या हो सकते हैं मायने
जेपी नड्डा के रमन सिंह, शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे को लेकर दिए गए बयान के बाद सियासी गलियारों में इसके मायने निकाले जा रहे हैं। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि नड्डा के इस बयान के पीछे तीनों नेताओं को बीजेपी लोकसभा चुनाव में उपयोग कर सकती है। यानी उन्हें केंद्र में मंत्री भी बनाया जा सकता है। रमन सिंह और शिवराज सिंह चैहान ने इस बार पद छोड़ते समय भाजपा के सामने कोई भी विरोध नहीं किया। लिहाजा संभावना है कि उन्हें केंद्र के मंत्रिमंडल में जरूर जगह मिल सकती है। वहीं राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के चेहरे के लिए मनाते समय शायद वसुंधरा को भी यही आश्वासन दिया होगा। उधर, कुछ जानकारों का मानना है कि इन तीनों नेताओं में से किसी को पार्टी संगठन में बड़ी जिम्मेदारी भी दी जा सकती है।

Related posts

पेटीएम और उसके ग्राहकों के लिए डिपॉजिट/क्रेडिट ट्रांजैक्‍शन की डेडलाइन 15 मार्च तक बढ़ाई गयी

Clearnews

एन चंद्रबाबू नायडू आज ले रहे हैं आध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ

Clearnews

2021-22 का आम बजटः आयकर स्लैब में बदलाव नहीं, पेंशन व ब्याज पर आश्रित 75 वर्षीय बुजुर्गों को नहीं भरना होगा आयकर रिटर्न

admin