मनोरंजनमुम्बई

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली दूसरी बार बनने वाले हैं मम्मी-पापा? घर में आने वाला है नन्हा सदस्य

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कपल के घर बहुत जल्द किलकारियां गूंजने वाली हैं। विराट कोहली और अनुष्का दूसरी बार पैरेंट्स बनने जा रहे हैं।
दूसरी बार मां बनने वाली हैं अनुष्का शर्मा
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अनुष्का शर्मा दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। रिपोर्ट के अनुसार कपल बहुत जल्द यह गूड न्यूज अपने फैंस के साथ शेयर करने वाले हैं। लेकिन फिलहाल वह इस चीज को दुनिया के सामने नहीं लाना चाहते हैं।
पैपराजी से की रिक्वेस्ट
सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले अनुष्का और विराट को पैपराजी ने मैटरनिटी क्लिनिक के बाहर भी स्पॉट किया था, लेकिन दोनों ने उनसे फोटो लीक ना करने की रिक्वेस्ट की। उन्होंने कहा कि वह बहुत जल्द इसकी घोषणा करने वाले हैं। यही वजह है कि अनुष्का पिछले काफी समय से अपना पब्लिक अपीयरेंस नहीं दे रही हैं। अंबानी की गणेश चतुर्थी पार्टी में भी कपल नदारद दिखा।
कपल ने नहीं दिखाया अब तक अपनी बेटी का चेहरा
बता दें कि विराट और अनुष्का अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं। कई बार एक्ट्रेस ने पैपराजी को उनकी बेटी की तस्वीरें क्लिक करने पर जमकर खरी-खोटी सुनाई है। दोनों की एक 2 साल की बेटी है, जिसका नाम वामिका है। कपल ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है। एक इंटरव्यू में विराट ने बताया था कि उन्होंने और अनुष्का ने तय किया है कि वह तब तक अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाएंगे जब तक उसे खुद इस चीज की समझ ना हो जाए। वहीं, अनुष्का के वर्कफ्रंट की बात करें तो बहुत जल्द वह ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आने वाली हैं।

Related posts

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय बाजार से 32,000 करोड़ रुपये निकाले, अब सोमवार को घरेलू निवेशकों से उम्मीद

Clearnews

वर्ल्ड कप के बीच मुंबई के वानखेड़े में लगी लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की स्टैच्यू, बड़ी हस्तियों ने की शिरकत

Clearnews

‘सलमान खान हैं हमारी हिट लिस्ट में नंबर 1 पर ‘ पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अब गोल्डी बरार ने भी की पुष्टि..!

Clearnews