चेन्नईदुर्घटना

तमिलनाडु में बड़ा हादसा: कुन्नूर में पर्यटकों को लेकर जा रही बस खाई में गिरी, 8 की मौत, 35 घायल

तमिलनाडु के कुन्नूर स्थित मारापलम के पास एक पर्यटक बस के खाई में गिरने से 35 लोग घायल हो गए और 8 लोगों की मौत हो गई। यह बस ऊटी से मेट्टुपालयम जा रही थी। बस में 55 यात्री सवार थे। घायलों को इलाज के लिए कुन्नूर के सरकारी अस्पताल भेजा गया है।
हादसे के बाद स्थानीय लोग, पुलिस और अग्निशमनकर्मी बचाव और राहत के कामों के लिए पीड़ितों की मदद के लिए दौड़े और घायलों को बचाया। घटना को लेकर कोयंबटूर जोन के डीआईजी सरवण सुंदर ने कहा कि दुर्घटना में करीब आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल आगे की जांच चल रही है।
मरने वालों में तीन महिलाएं
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला कि ड्राइवर ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया था, जिसके चलते बस कुन्नूर के पास मरापलम में 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। पुलिस ने कहा कि शनिवार (30 सितंबर) को तमिलनाडु के मरापलम के पास एक पर्यटक बस के खाई में गिर जाने से तीन महिलाओं सहित कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, कुन्नूर के सरकारी अस्पताल के संयुक्त निदेशक पलानी सैमी ने भी 8 मौतों की पुष्टि की। उन्होंने कहा, ‘मृतकों में तीन महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं।’
मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने घटना पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए 8-8 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के लिए 1-1 लाख रुपये जबकि मामूली रूप से घायलों के लिए 50,000 रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

Related posts

उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू मिशन में डीआरडीओ की एंट्री, भेजे जा रहे रोबोट..!

Clearnews

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति क्यों बनी?

Clearnews

पाकिस्तान में सऊदी एयरलाइंस के प्लेन में लगी आग, इमरजेंसी विंडो से निकाले गए यात्री

Clearnews