खेल

बॉक्सिंग डे टेस्टः कप्तान रहाणे ने खेली कप्तानी पारी, 104 रनों से करेंगे तीसरे दिन शुरुआत

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का परिणाम चाहे जो हो लेकिन कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रहे अजिंक्या रहाणे के खेल की हर कोई तारीफ कर रहा है। कोई उनकी कप्तानी की तो कोई उनकी बल्लेबाजी की जमकर तारीफ कर रहा है। और करे भी क्यों नहीं, आखिर उन्होंने मैच के पहले दिन जिस तरह से गेंदबाजी में प्रयोग किये और ऑस्ट्रेलिया को 195 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया। फिर, दूसरे दिन एक विकेट पर 36 रनों के स्कोर से खेल की शुरुआत करते हुए भारत का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 277 रनों तक पहुंचा दिया। इस तरह भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 82 रनों की बढ़त हासिल कर ली।

मजबूत मनोबल के साथ तीसरे दिन शुरुआत की संभावना

भारत अब जबकि तीसरे दिन के खेल की शुरुआत मजबूत मनोबल के साथ करने वाला है तो इसका पूरा श्रेय भी अजिंक्या रहाणे को ही दिया जा रहा है। कारण भी साफ है कि उन्होंने 200 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन जोड़े हैं और वे अब तक नाबाद हैं। इस पारी में उन्होंने बेहद रक्षात्मक तरीके से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के आक्रमण को पूरी तरह से हताश कर दिया। रहाणे का साथ दे रहे हैं रवींद्र जड़ेजा जो 40 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टॉर्क और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिये और नाथन लियोन ने एक विकेट हासिल किया है।

Related posts

तपुरिया बना जगत सिंह पोलो कप चैंपियन, वी पोलो को एकतरफा मुकाबले में 5-1 से रौंदा

admin

ऑस्ट्रेलिया विश्वकप टेस्ट सीरीज का चैंपियन..! भारत 209 रनों से हारा

Clearnews

अब खेल मैदानों पर उमड़ेगा खिलाड़ियों का मेला : शालिनी

admin