वर्ष 2021 में आयोजित होने वाले भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन मुख्य अतिथि होंगे। चार दिन के दौरे पर भारत आये ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने मंगलवार, 15 दिसम्बर को जब भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर से मुलाकात की तो उन्होंने बताया कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने वर्ष 2021 में गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत का मुख्य अतिथि बनने का न्यौता स्वीकार कर लिया है।
पीएम मोदी को जी-7 में शामिल होने का निमंत्रण
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब 14 दिसम्बर से भारत की यात्रा पर हैं। 15 दिसम्बर को उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर के सात मुलाकात में रक्षा, शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य और व्यापार के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन ने यूरोपीय संघ से बाहर निकलने का फैसला किया है और इस दौर मे वह यूरोपीय संघ के साथ जटिल व्यापार समझौता कर रहा है।
इसी सिलसिले में राब भारत की यात्रा पर हैं। राब ने कहा कि भारत के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर पीएम जॉनसन का शिरकत करना बड़े सम्मान की बात है। इसके अलावा उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी-7 शिखर सम्मेलन में निमंत्रित किया है। यह सम्मेलन इस बार ब्रिटेन में आयोजित होना है।