जयपुर

अब टोकन से भी होगी जयपुर मेट्रो में यात्रा


जयपुर। जयपुर मेट्रो 15 अक्टूबर से टोकन से यात्रा की शुरूआत कर रहा है। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए व्यापार मंडलों और यात्रियों की मांग पर जयपुर मेट्रो ने फिर से टोकन के जरिए मेट्रो में यात्रा कराने का निर्णय लिया है।

कोरोना महामारी के कारण यात्रियों को यात्रा के दौरान संक्रमण से बचाने के लिए अभी तक केवल स्मार्ट कार्ड से ही यात्रा करने की अनुमति थी। मेट्रो प्रशासन की ओर से टोकन खरीदने की व्यवस्था सभी मेट्रो स्टेशनों पर की गई है। यात्री टोकन का भुगतान नकद या डिजिटल माध्यम से कर सकता है।

जयपुर मेट्रो ने सरकारी दिशानिर्देशों की पालना के साथ-साथ अब अपने मानसरोवर मेट्रो यार्ड में टोकन को सेनेटाइज करने के लिए टोकन सेनेटाइजेशन मशीन बनाई है। इस मशीन में पैराबैंगनी किरणों से टोकनों को सेनेटाइज किया जाएगा। रात्रि के समय सभी टोकनो को सेनेटाइज किया जाएगा, ताकि अगले दिन यात्रियों के संक्रमण मुक्त टोकन उपलब्ध हो सकें। मेट्रो के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भास्कर ए सावंत ने कहा कि टोकन व्यवस्था से जयपुरवासी आसानी से त्योहारी सीजन में परकोटे में जाकर खरीदारी का लुत्फ उठा सकेंगे।

Related posts

रोडवेज की 18 मार्गों पर नई सेवाएं 10 अगस्त से

admin

‘इन्वेस्ट राजस्थान-2022’ (‘Invest Rajasthan-2022’) को सफल बनाने के लिए सरकार (Raj government) देश-विदेश में करा रही इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम (Investor Connect program)

admin

इण्डिया एट 75, भारत का अमृत महोत्सव, मिशन अन्त्योदय के तहत राज्य की 5 ग्राम पंचायतें, 4 पंचायत समितियां व 3 जिला परिषदें ब्रांड एंबेसेडर के रूप में चयनित

admin