जयपुर

अब टोकन से भी होगी जयपुर मेट्रो में यात्रा


जयपुर। जयपुर मेट्रो 15 अक्टूबर से टोकन से यात्रा की शुरूआत कर रहा है। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए व्यापार मंडलों और यात्रियों की मांग पर जयपुर मेट्रो ने फिर से टोकन के जरिए मेट्रो में यात्रा कराने का निर्णय लिया है।

कोरोना महामारी के कारण यात्रियों को यात्रा के दौरान संक्रमण से बचाने के लिए अभी तक केवल स्मार्ट कार्ड से ही यात्रा करने की अनुमति थी। मेट्रो प्रशासन की ओर से टोकन खरीदने की व्यवस्था सभी मेट्रो स्टेशनों पर की गई है। यात्री टोकन का भुगतान नकद या डिजिटल माध्यम से कर सकता है।

जयपुर मेट्रो ने सरकारी दिशानिर्देशों की पालना के साथ-साथ अब अपने मानसरोवर मेट्रो यार्ड में टोकन को सेनेटाइज करने के लिए टोकन सेनेटाइजेशन मशीन बनाई है। इस मशीन में पैराबैंगनी किरणों से टोकनों को सेनेटाइज किया जाएगा। रात्रि के समय सभी टोकनो को सेनेटाइज किया जाएगा, ताकि अगले दिन यात्रियों के संक्रमण मुक्त टोकन उपलब्ध हो सकें। मेट्रो के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भास्कर ए सावंत ने कहा कि टोकन व्यवस्था से जयपुरवासी आसानी से त्योहारी सीजन में परकोटे में जाकर खरीदारी का लुत्फ उठा सकेंगे।

Related posts

शिक्षण संस्थान (Educational Institutions) खोलने के संबंध में गृह विभाग (Home Department) जल्द जारी करेगा दिशा-निर्देश (Guidelines)

admin

4 राज्यों में से असम में भाजपा, प.बंगाल में टीएमसी, केरल में एलडीएफ, तमिलनाडु में डीएमके और पुड्डुचेरी में राजग की बन रही है सरकार, प्रतिष्ठित नंदीग्राम से ममता बनर्जी 1736 वोटों से हारीं, प.बंगाल में भाजपा कार्यालयों पर किया गया हमला, की गई आगजनी

admin

अंग प्रत्यारोपण के लिए फर्जी एनओसी प्रकरण में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. बगरहट्टा और एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ.अचल शर्मा को तत्काल प्रभाव से पद से हटाया गया

Clearnews