क्राइम न्यूज़

मिलावट के विरुद्ध अभियान, बीकानेर में 8100 किलो घटिया मावा जब्त

जयपुर। पूरे राजस्थान में मिलावट के विरुद्ध प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। ‘शुद्ध आहार, मिलावट पर वार’ अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा आयुक्त एच गुईटे के निर्देशन में मंगलवार को बीकानेर में कार्रवाई करते हुए 8100 किलो घटिया क्वालिटी का मावा पकड़ा गया।
अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो पिकअप वैन में घटिया क्वालिटी का मावा सप्लाई के लिए जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर फलौदी और बज्जू से आ रही पिक-अप को नाल में रूकवा कर तलाशी ली गयी। इन दोनों वैन से 405 टिन में 8,100 किलो मावा पकड़ा गया। मावे में तेल की मिलावट पाई गई है। उरमूल डेयरी प्लान्ट पर स्थित लैब पर मावे की जाँच की जा रही है।
सीएमएचओ डॉ पुखराज साध के नेतृत्व में बीकानेर के खाद्य सुरक्षा दल ने यह कार्रवाई की। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह गहलोत, श्रवण कुमार वर्मा, सुरेन्द्र कुमार और राकेश गोदारा शामिल रहे।

Related posts

एमपीएल एप्प (MPL App) पर जुआ खिलाने (gambling) वाले रैकेट का पर्दाफाश

admin

लोकसभा चुनाव से पहले पड़ोसी देशों से बड़े कांड की आशंका, पकड़े गये 8774 सिमकार्ड और नेपाली मुद्रा

Clearnews

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की चोरी हुई एसयूवी कार दो सप्ताह बाद वाराणसी में मिली, तीन आरोपी गिरफ्तार

Clearnews